Malang [Extended Version]

SAMEER ANJAAN, PRITAAM CHAKRABORTY

इश्क़ लबों पे, इश्क़ दुआ में
जिस्म में, रूह में इश्क़ रवाँ, रवाँ, रवाँ, रवाँ
इश्क़ नज़र में, इश्क़ बशर में
अक्स में, रक्स में इश्क़-ए-निशाँ, निशाँ, निशाँ, निशाँ

दम मलंग-मलंग, दम-दम मलंग-मलंग
मलंग-मलंग, दम-दम मलंग-मलंग
मलंग-मलंग, दम इश्क़-इश्क़ है मलंग मेरा
दम मलंग-मलंग, दम-दम मलंग-मलंग
मलंग-मलंग, दम-दम मलंग-मलंग
मलंग-मलंग, दम इश्क़-इश्क़ है मलंग मेरा

इश्क़ है आवारा, इश्क़ है बंजारा
इश्क़ है अंगारा, रहता है, बहता है ये इश्क़ ज़र्दों में
इश्क़ में मिट जाऊँ, इश्क़ में बह जाऊँ
इश्क़ में हो जाऊँ फ़ना, फ़ना, फ़ना, फ़ना

मलंग-मलंग, दम-दम मलंग-मलंग
मलंग-मलंग, दम-दम मलंग-मलंग
मलंग-मलंग, दम इश्क़-इश्क़ है मलंग मेरा

दम मलंग-मलंग, दम-दम मलंग-मलंग
मलंग-मलंग, दम-दम मलंग-मलंग
मलंग-मलंग, दम इश्क़-इश्क़ है मलंग मेरा

मेरी मन्नतों में, मेरी जन्नतों में
तेरा ही तेरा शुमार हैं
मेरी चाहतों पे, मेरी राहतों पे
तेरा ही तेरा ख़ुमार हैं
मलंग-मलंग मैं, तेरे ही लिए हूँ मलंग मैं

मेरी उल्फ़तों में, मेरी शिद्दतों में
सजदों में तेरा ही नूर है
तेरी बेख़ुदी में, तेरी दिलकशी में
तेरी बंदगी में दिल चूर है
मलंग-मलंग मैं, तेरे ही लिए हूँ मलंग मैं

मैं यहाँ-वहाँ जाऊँ, जहाँ दर-ब-दर, बदर
तेरे लिए रहती हूँ बेसबर, सबर
तेरी बेक़रारियों में इश्क़-इश्क़ है मलंग मेरा

दम मलंग-मलंग, दम-दम मलंग-मलंग
मलंग-मलंग, दम-दम मलंग-मलंग
मलंग-मलंग, दम इश्क़-इश्क़ है मलंग मेरा

में फलक से आया तुझ को जो पाया
टकराया रब से तेरी चाह में
तू ही इपतीदा तू हे इंतहा हैं
जीना हैं तेरे ही पन्हा में
मलंग मलंग में तेरे लिए ही हूँ मलंग में

में तहसलियों से ना कहानियों से मिलता सुकून तुझे देख कर
तू ही रहनुमा हैं तू ही आशना हैं ज़ह्नु जीया में तेरा असर
मलंग मलंग में तेरे लिए ही हूँ मलंग में

अब लागि - लागी मुझे तेरी लगन लगन
जागी - जागी मन में तेरी अगन अगन
तेरी ही धुन में ही अब इश्क़ इश्क़ मलंग मेरा

दम मलंग-मलंग, दम-दम मलंग-मलंग
मलंग-मलंग, दम-दम मलंग-मलंग
मलंग-मलंग, दम इश्क़-इश्क़ है मलंग मेरा
दम मलंग-मलंग, दम-दम मलंग-मलंग
मलंग-मलंग, दम-दम मलंग-मलंग
मलंग-मलंग, दम इश्क़-इश्क़ है मलंग मेरा
दम मलंग-मलंग, दम-दम मलंग-मलंग
मलंग-मलंग, दम-दम मलंग-मलंग
मलंग-मलंग, दम इश्क़-इश्क़ है मलंग मेरा

Curiosità sulla canzone Malang [Extended Version] di Pritam

Chi ha composto la canzone “Malang [Extended Version]” di di Pritam?
La canzone “Malang [Extended Version]” di di Pritam è stata composta da SAMEER ANJAAN, PRITAAM CHAKRABORTY.

Canzoni più popolari di Pritam

Altri artisti di Pop rock