Leke Prabhu Ka Naam

Amitabh Bhattacharya

उड़ता फिरता दिल तो परिंदा है
उड़ता फिरता
कतरा कतरा तपरी पे जिंदा है
कतरा कतरा हां
सर पे धुन सी स्वर है हंगामा बरकरार है
फुर्सत से आज तो हमें फरमाना प्यार व्यार है
बैठे बैठे क्या करें अब करना है कुछ काम
अरे म्यूजिक व्यूजिक start करो भई
लेके लेके लेके प्रभु का नाम(प्रभु का नाम)
अरे म्यूजिक व्यूजिक start करो भई
लेके लेके लेके प्रभु का नाम
लेके प्रभु का नाम (नाम नाम नाम)
लेके प्रभु का नाम (नाम नाम नाम)
लेके प्रभु का नाम

Flirtatious Contagious
क्यों बेठा है so serious

आँखों में तेवर है
फिर भी दिलों में है जान सारी(जान सारी)
दिल की ही करते हैं
कोई नहीं है जवाब दारी
हो ओ ओ अपने लिए यूँ तो पढ़ जाए कम कायनात सारी( कायनात सारी)
दिल में जगह हो तो देदो हमें मर्जी तुम्हारी

ओह मैं केहा इश्क दी feelings चंगी ऐ
सब तों रंग बेरंगी ऐ इक word ही PHD है
ना coma ना fullstop
ह खुद पे यह ऐतबार है मौके का इंतजार है
हमको दुनिया में इश्क का फैलाना कारोबार है
बैठे बैठे क्या करें
अब करना है कुछ काम
अरे म्यूजिक व्यूजिक start करो भाई
लेके लेके लेके प्रभु का नाम here we go
लेके प्रभु का नाम here we go
अरे म्यूजिक व्यूजिक start करो भाई लेके लेके लेके प्रभु का नाम
लेके प्रभु का नाम (नाम नाम नाम)
लेके प्रभु का नाम (नाम नाम नाम)
लेके प्रभु का नाम
लेके प्रभु का नाम

Curiosità sulla canzone Leke Prabhu Ka Naam di Pritam

Chi ha composto la canzone “Leke Prabhu Ka Naam” di di Pritam?
La canzone “Leke Prabhu Ka Naam” di di Pritam è stata composta da Amitabh Bhattacharya.

Canzoni più popolari di Pritam

Altri artisti di Pop rock