Dil Mera Muft Ka

Neelesh Misra

फेंके नज़र के सिक्के उसने
बिक गयी हूँ मैं
उसने जो छू लिया तोह हाय
लागे के नयी हूँ मैं

यूँ तोह प्रेमी पछत्तर हमारे
लेजा तू कर सतत्तर इशारे
दिल मेरा, मुफ्त का

खामखा ही तरस्ते बिचारे
लेजा तू कर सतत्तर इशारे
दिल मेरा, मुफ्त का
दिल मेरा, मुफ्त का

है नैय्यो सोनेया तेरे बिन गुज़ारा
है नैय्यो सोनेया तेरे बिन गुज़ारा
है नैय्यो सोनेया तेरे बिन गुज़ारा
है नैय्यो सोनेया तेरे बिन गुज़ारा

दिल के दूकानदार है दुसरे भी
हम थोड़ा अछे हैं, वह है फ़रेबी
नइ में कमली कमली, नइ में कमली काम
हाँ दिल के दूकानदार है दुसरे भी
हम थोड़ा अछे हैं, वह है फ़रेबी
महँगा है दिल, सबके बस का नहीं यह
बिकना है पर तेरी खातिर मुझे भी
आज बाज़ार ही बिक गया रे
लेजा तू कर सतत्तर इशारे

दिल मेरा, मुफ्त का

हो यूँ तोह प्रेमी पछत्तर हमारे
लेजा तू कर सतत्तर इशारे
दिल मेरा, मुफ्त का

नइ में कमली कमली, नइ में कमली काम

सोचा तुम्हारा भी दिल हम खरीदें
क्या दाम है बोलो काटो रसीदें
हाय हाय सोचा तुम्हारा दिल हम खरीदें
क्या दाम है बोलो काटो रसीदें
फिर तुमसे करवा लें जैसे भी चाहें
नज़रें तुम्हारी मेरी हाज़री दे
पर तुम्हारी है नज़रों से हारे
लेजा तू कर सतत्तर इशारे
दिल मेरा, मुफ्त का

हो यूँ तोह प्रेमी पछत्तर हमारे
लेजा तू कर सतत्तर इशारे
दिल मेरा, मुफ्त का
दिल मेरा, मुफ्त का

है नैय्यो सोनेया तेरे बिन गुज़ारा
है नैय्यो सोनेया तेरे बिन गुज़ारा

Curiosità sulla canzone Dil Mera Muft Ka di Pritam

Quando è stata rilasciata la canzone “Dil Mera Muft Ka” di Pritam?
La canzone Dil Mera Muft Ka è stata rilasciata nel 2012, nell’album “Agent Vinod”.
Chi ha composto la canzone “Dil Mera Muft Ka” di di Pritam?
La canzone “Dil Mera Muft Ka” di di Pritam è stata composta da Neelesh Misra.

Canzoni più popolari di Pritam

Altri artisti di Pop rock