Ek Chaadar Do

Sameer

एक चादर दो सोनेवाले
एक चादर दो सोनेवाले
ऊपर से यह सर्दी बेदर्दी कैसे रात बिताए
एक चादर दो सोनेवाले
ऊपर से यह सर्दी बेदर्दी कैसे रात बिताए

एक चादर दो सोनेवाले
सुन लो मेरी अर्जी बेदर्दी आओ इक हो जाए

कोई जतन बतलाओ यह उलझन सुलझाओ
ऐसे न घबराओ बाहों में आ जाओ
अरे कोई जतन बतलाओ यह उलझन सुलझाओ
अरे ऐसे न घबराओ बाहों में आ जाओ
न बाबा ना बाबा मुझे लगता है डर
कोई भी नहीं है यहाँ जाने जिगर
ठहरों तुम कुछ देर जरा, ऐसी क्या है जल्दी
इक sofa दो सोनेवाले, इक sofa दो सोनेवाले
ऊपर से यह सर्दी बेदर्दी कैसे रात बिताए

ऐसी रात न होगी फिर यह बात न होगी
खुद को यार सम्भालो मुश्किल में मत डालो
अरे ऐसी रात न होगी फिर यह बात न होगी
खुद को यार सम्भालो मुश्किल में मत डालो
ऐसा मौका फिर हमें मिलेगा कहाँ
अभी तोह पड़ी है सारी उम्र जवान
करो शुक्रिया मौसम ने मुश्किल तोह हल कर दी
इक तकिया दो सोनेवाले, इक तकिया दो सोनेवाले
ऊपर से यह सर्दी बेदर्दी कैसे रात बिताए
एक चादर दो सोनेवाले, एक चादर दो सोनेवाले
सुन लो मेरी अर्जी बेदर्दी आओ इक हो जाए
आ हाँ
ओ हो
म्म म्म हम्म
म्म म्म हम्म
आ हाँ हाँ
आ हाँ हाँ
ला ला
आ हाँ

Curiosità sulla canzone Ek Chaadar Do di Poornima

Chi ha composto la canzone “Ek Chaadar Do” di di Poornima?
La canzone “Ek Chaadar Do” di di Poornima è stata composta da Sameer.

Canzoni più popolari di Poornima

Altri artisti di Religious