Lakshya

Penn Masala

हाँ यही रास्ता है
तेरा तूने अब जाना है
हाँ यही सपना है
तेरा तूने पहचाना है
तुझे अब ये दिखाना है
हाँ यही रास्ता है
तेरा तूने अब जाना है
हाँ यही सपना है
तेरा तूने पहचाना है
तुझे अब ये दिखाना है
रोके तुझको आँधियाँ
या ज़मीन और आसमान
पायेगा जो लक्ष्य है तेरा
लक्ष्य तोह हर हाल में पाना है
ला ला ला ला लाल ला ला

मुश्किल कोई आजाये तो
पर्बत कोई टकराये तो
ताक़त कोई दिखलाये तो
तूफ़ान कोई मण्डलाये तो
मुश्किल कोई आजाये तो
पर्बत कोई टकराये तो
बरसे चाहे अम्बर से आग
लिपटे चाहे पैरों से लाख
बरसे चाहे अम्बर से आग
लिपटे चाहे पैरों से नाग
पायेगा जो लक्ष्य है तेरा
लक्ष्य तो हर हाल में पाना है

हाँ यही रास्ता है
तेरा तूने अब जाना है
हाँ यही सपना है
तेरा तूने पहचाना है
तुझे अब ये दिखाना है
ला ला लाल ला ला ला ला
रोके तुझको आँधियाँ
या ज़मीन और आसमान
पायेगा जो लक्ष्य है तेरा
लक्ष्य तोह हर हाल में पाना है

Canzoni più popolari di Penn Masala

Altri artisti di Pop rock