Zara Ahista Chal

MUMTAZ RASHID, PANKAJ UDHAS

दर्द की बारिश सही मद्धम ज़रा आहिस्ता चल
दर्द की बारिश सही मद्धम ज़रा आहिस्ता चल
दिल की मिट्टी है अभी तक नम ज़रा आहिस्ता चल
दर्द की बारिश सही मद्धम ज़रा आहिस्ता चल

तेरे मिलने और फिर तेरे बिछड़ जाने के बीच
तेरे मिलने और फिर तेरे बिछड़ जाने के बीच
तेरे मिलने और फिर तेरे बिछड़ जाने के बीच
फासला रुसवाई का है कम ज़रा आहिस्ता चल

अपने दिल ही में नहीं है उसकी महरूमी की आग
अपने दिल ही में नहीं है उसकी महरूमी की आग
अपने दिल ही में नहीं है उसकी महरूमी की आग
उस की आंखों में भी है शबनम ज़रा आहिस्ता चल

कोई भी हो हमसफर राशिद न हो खुश इस कदर
कोई भी हो हमसफर राशिद न हो खुश इस कदर
कोई भी हो हमसफर राशिद न हो खुश इस कदर
अब के लोगों में वफ़ा है कम ज़रा आहिस्ता चल
दर्द की बारिश सही मद्धम ज़रा आहिस्ता चल
दर्द की बारिश सही मद्धम ज़रा आहिस्ता चल
ओ ज़रा आहिस्ता चल हो ज़रा आहिस्ता चल
ज़रा आहिस्ता चल ज़रा आहिस्ता चल ज़रा आहिस्ता चल

Curiosità sulla canzone Zara Ahista Chal di Pankaj Udhas

In quali album è stata rilasciata la canzone “Zara Ahista Chal” di Pankaj Udhas?
Pankaj Udhas ha rilasciato la canzone negli album “Mu-Kar-Rar ” nel 1981 e “Numaaish, Vol. 2” nel 2014.
Chi ha composto la canzone “Zara Ahista Chal” di di Pankaj Udhas?
La canzone “Zara Ahista Chal” di di Pankaj Udhas è stata composta da MUMTAZ RASHID, PANKAJ UDHAS.

Canzoni più popolari di Pankaj Udhas

Altri artisti di Film score