Phir Mujhe Deed- E -Tar Yaad Aya

Mirza Ghalib

फिर मुझे दीदा ए तार याद आया
फिर मुझे दीदा ए तार याद आया
दिल जिगर तिशाना ए फरियाद आया
फिर मुझे दीदा ए तार याद आया

जिंदगी यूं भी गुजर ही जाती
जिंदगी यूं भी गुजर ही जाती
जिंदगी यूं भी गुजर ही जाती
क्यों तेरा रहगुज़र याद आया
क्यों तेरा रहगुज़र याद आया
दिल जिगर तिशाना ए फरियाद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया

कोई वीरानी सी वीरानी है
कोई वीरानी सी वीरानी है
कोई वीरानी सी वीरानी है
धहस्त को देख के घर याद आया
धस्त को देख के घर याद आया
दिल जिगर तिशाना ए फरियाद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया

मैं ने मजनू पे लकड़पन में 'असद'
मैं ने मजनू पे लकड़पन में 'असद'
संग उठाया था कि सर याद आया
संग उठाया था कि सर याद आया
दिल जिगर तिशाना ए फरियाद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया

Curiosità sulla canzone Phir Mujhe Deed- E -Tar Yaad Aya di Pankaj Udhas

Chi ha composto la canzone “Phir Mujhe Deed- E -Tar Yaad Aya” di di Pankaj Udhas?
La canzone “Phir Mujhe Deed- E -Tar Yaad Aya” di di Pankaj Udhas è stata composta da Mirza Ghalib.

Canzoni più popolari di Pankaj Udhas

Altri artisti di Film score