Na Kajre Ki Dhar [Lo - Fi Remix]

SURAJ DADHECHE, VIJU SHAH

ना कजरे की धार
ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुंदर हो
ना कजरे की धार ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार फिर भी
कितनी सुन्दर हो
कितनी सुन्दर हो

मन में प्यार भरा
और तन में प्यार भरा
जीवन में प्यार भरा
तुम तो मेरे प्रियवर हो
तुम्ही तो मेरे प्रियवर हो

सिंगार तेरा यौवन
यौवन ही तेरा गहना
सिंगार तेरा यौवन
यौवन ही तेरा गहना
तू ताजगी फूलों की
क्या सादगी का कहना
उड़े खुशबू जब चले तू
उड़े खुशबू जब चले तू
बोले तो बजे सितार
ना कजरे की धार
ना मोतियो के हार
न कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुन्दर हो
तुम कितनी सुन्दर हो

सारी दुनियाँ हरजाई, तेरे प्यार में हैं सच्चाई
सारी दुनियाँ हरजाई, तेरे प्यार में हैं सच्चाई
इसलिए छोड़ के दुनिया, तेरी ओर खींची चली आई
थी पत्थर, तूने छूकर, थी पत्थर, तूने छूकर
सोना कर दिया खरा
मन में प्यार भरा
और तन में प्यार भरा
जीवन में प्यार भरा
तुम तो मेरे प्रियवर हो
तुम्ही तो मेरे प्रियवर हो

ना कजरे की धार
ना मोतियो के हार
न कोई किया सिंगार
फिर भी कितनी सुन्दर हो
तुम कितनी सुन्दर हो

मन में प्यार भरा
और तन में प्यार भरा
जीवन में प्यार भरा
तुम तो मेरे प्रियवर हो
तुम्ही तो मेरे प्रियवर हो

Curiosità sulla canzone Na Kajre Ki Dhar [Lo - Fi Remix] di Pankaj Udhas

Chi ha composto la canzone “Na Kajre Ki Dhar [Lo - Fi Remix]” di di Pankaj Udhas?
La canzone “Na Kajre Ki Dhar [Lo - Fi Remix]” di di Pankaj Udhas è stata composta da SURAJ DADHECHE, VIJU SHAH.

Canzoni più popolari di Pankaj Udhas

Altri artisti di Film score