Dil Jab Se Toot Gaya [Jhankar Beats]

NADEEM SAIFI, RATHOD SHRAWAN, SAMEER LALJI ANJAAN

दिल जब से टूट गया
दिल जब से टूट गया
कैसे कहें कैसे जीते हैं
दिल जब से टूट गया
कैसे कहें कैसे जीते हैं
कभी ज्यादा कभी कम पीते हैं
कभी ज्यादा कभी कम पीते हैं
जान इवफ़ा जाने न तू
जान इ वफ़ा जाने न तू
ज़ख्मों को हम कैसे सीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं

जाम का है सहारा
वार्ना क्या है हमारा
जाम का है सहारा
वार्ना क्या है हमारा
ये दवा जो न पीते
हम भला कैसे जीते
देखें मुडके जहां है वहां बेबसी
बेखुदी बन गई अब मेरी ज़िन्दगी
साथ तेरा छूट गया
कैसे कहें कैसे जीते हैं
कभी ज्यादा कभी कम पीते हैं
कभी ज्यादा कभी कम पीते हैं

तुझ पे करके भरोसा
हमने खाया है धोखा
तुझ पे करके भरोसा
हमने खाया है धोखा
पहले जो जान जाते
तुझसे दिल ना लगाते
अपनी हर आरज़ू आंसुओं में ढली
दर्द की आग में हर तमन्ना जली
किसको पता किसको खबर
ज़ख्मों को हम कैसे सीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
दिल जब से टूट गया
कैसे कहें कैसे जीते हैं
कभी ज्यादा कभी कम पीते हैं
कभी ज्यादा कभी कम पीते हैं
जान इ वफ़ा जाने न तू
ज़ख्मों को हम कैसे सीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
कभी ज्यादा कभी कम पीते हैं
कैसे तेरे बिना हम जीते हैं
कभी ज्यादा कभी कम पीते हैं

Curiosità sulla canzone Dil Jab Se Toot Gaya [Jhankar Beats] di Pankaj Udhas

Chi ha composto la canzone “Dil Jab Se Toot Gaya [Jhankar Beats]” di di Pankaj Udhas?
La canzone “Dil Jab Se Toot Gaya [Jhankar Beats]” di di Pankaj Udhas è stata composta da NADEEM SAIFI, RATHOD SHRAWAN, SAMEER LALJI ANJAAN.

Canzoni più popolari di Pankaj Udhas

Altri artisti di Film score