Abhi Ghar Na Jana
अभी घर ना जाना अभी घर ना जाना
अभी घर ना जाना अभी घर ना जाना
ये बिखरी सी ज़ूलफे ये फैला सा काजल
ये फीका सा गाज़्रा ये सिमटा सा आँचल
तेरे हाल से लोग पहचान लेगे
तुझे देखा के लो मुझे जान लेगे
मुझे जान लेगे
अभी घर ना जाना अभी घर ना जाना
अभी घर ना जाना अभी घर ना जाना
ये बहके कदम लड़खड़ाती जवानी
हैं बेताब दिल और मोहब्बत दीवानी
ये बहके कदम लड़खड़ाती जवानी
हैं बेताब दिल और मोहब्बत दीवानी
शफ़ाक़ जैसे गानो से उभरी हुई हैं
मेरे होत की एक महेकत्ि निशानी
तेरे जिस्म से उड़ती मेरी ये खूदबू
सुना देगी हरेक को सारी खानी
ना बनजाए अपना मिलन एक फसाना
मिलन एक फसाना
अभी घर ना जाना अभी घर ना जाना
अभी घर ना जाना अभी घर ना जाना
जो पुच्ेगा कोई तो तुम क्या कहोगी
सवालो की बौच्हर में चुप रहोगी
जो पुच्ेगा कोई तो तुम क्या कहोगी
सवालो की बौच्हर में चुप रहोगी
परेशान घबरैई सी खामोशी में
जवाबो की मंज़िल बहोट डोर होगी
बुजुरागो की आँखें उद्दा देगी रंग्गत
सहेली की ताने कहाँ तक सहोगी
ना बनजाए खुद झाल हर इक बहाना
हर इक बहाना
अभी घर ना जाना अभी घर ना जाना
अभी घर ना जाना अभी घर ना जाना
खुड़ाना करें तेरे बिन अब जीऊ में
ये दुनिया तो क्या हैं के जानत ना लूँ मैं
खुड़ाना करें तेरे बिन अब जीऊ में
ये दुनिया तो क्या हैं के जानत ना लूँ मैं
तेरे ाश्क़ मेईन अपनी आँखों में भरलूँ
जो मॉट आए तो तेरे बदले में मरूं मैं
ये जीवन तो क्या हैं जो मिल जाए मुझको
तो ये चाँद सूरज भी सब क़ैद करूँ मैं
अगर मार गये तो फिर जानम लेके आनाहा
जानम लेके आनाहा
अभी घर ना जाना अभी घर ना जाना
अभी घर ना जाना अभी घर ना जाना
ये बिखरी सी ज़ूलफे ये फैला सा काजल
ये फीका सा गाज़्रा ये सिमटा सा आँचल
तेरे हाल से लोग पहचान लेगे
तुझे देखा के लो मुझे जान लेगे
मुझे जान लेगे
अभी घर ना जाना अभी घर ना जाना
अभी घर ना जाना अभी घर ना जाना