Bataon Tumhen Pyar Kaise Karoon

Laxmikant Pyarelal, Santosh Anand

ये आँखो से आँखो का मिलना हैं क्या
बिना बोले होतो का हिलना हैं क्या
मुझे इनका मतलब तो समझाइये
ख़यालो में फूलो का खिलना हैं क्या
ना यू चुप रहो मुझको आवाज़ दो
मुझे घुट के मरने की आदत नही
बताओ तुम्हे

बताओ तुम्हे प्यार कैसे करू
बताओ तुम्हे प्यार कैसे करू
मुझे प्यार करने की आदत नही
मैं जैसा भी हू हा जैसा भी हू
सामने हू खड़ा
मुझे कुछ च्छुपाने की आदत नही
बताओ तुम्हे प्यार कैसे करू
मुझे प्यार करने की आदत नही

ये आँखो से आँखो का मिलना हैं क्या
ये आँखो से आँखो का मिलना हैं क्या
बिना बोले होतो का हिलना हैं क्या
मुझे इनका मतलब तो समझाइये
ख़यालो में फूलो का खिलना हैं क्या
ना यू चुप रहो मुझको आवाज़ दो
ना यू चुप रहो मुझको आवाज़ दो
मुझे घुट के मरने की आदत नही

मुझे इतनी फ़ुर्सत मिली हैं कहा
मुझे इतनी फ़ुर्सत मिली हैं कहा
जो पड़ता तुम्हारे नयन की ग़ज़ल
मुझे आज लगता है सच मान लो
ये चेहरा नही है गुलाबी कमाल
ये दिल कैसे चोरी किया जाएगा
ये दिल कैसे चोरी किया जाएगा
मुझे दिल चुराने की आदत नही

मुझे कुछ हुया हैं पता हैं तुम्हे
बड़ी नाम हवा हैं पता हैं तुम्हे
बदन जल रहा हैं रागो में मगर
लहू ज़म गया हैं पता हैं तुम्हे
लो सर झुक गया है तुम्हे क्या खबर
लो सर झुक गया है तुम्हे क्या खबर
मुझे सर झुकने की आदत नही
मैं जैसा भी हूँ हा जैसा भी हूँ
सामने हू खड़ा
मुझे कुछ च्छुपाने की आदत नही
बताओ तुम्हे प्यार कैसे करू
मुझे प्यार करने की आदत नही.

Curiosità sulla canzone Bataon Tumhen Pyar Kaise Karoon di Nitin Mukesh

Chi ha composto la canzone “Bataon Tumhen Pyar Kaise Karoon” di di Nitin Mukesh?
La canzone “Bataon Tumhen Pyar Kaise Karoon” di di Nitin Mukesh è stata composta da Laxmikant Pyarelal, Santosh Anand.

Canzoni più popolari di Nitin Mukesh

Altri artisti di Asiatic music