Bakasur [Hustle 2.0]

Nazz

दिमाग़ में मेरा तू नाम च्चपवाले
तू नज़्ज़ बोल मुझे और नाज़ हत्वड़े
ग़लत लेते हर वक़्त नाम मेरा
मुझे लगते यह सब अब स्टारदूकक्स वाले
तू हार्डकोर टॉक्सिक फन किसी का
तो दूरी रख मुझसे तू चार गाज वाली
रॅपर्स लगते तुझे बाप
उन्हे करूँ किल तो जाके तू बाल कटवाले
हाथ जोड़के मैं माफी माँगूँ
अगर तोड़ा मैने यहाँ किसी का दिल हो
चलना रुकु तो फिर ज़िंदगी पटकेगी
लगता हूँ उसको मैं टीवी का रिमोट
जैसे अध्यापक मैं गणित का
टेकोवर करूँ सीन जैसे यह ट का पीरियड
दिन में मैं रॅपर और रात को मैं शैतान
मेरे 2 2 हैं शिफ्ट जैसे पीसी का कीबोर्ड
पसंद हैं फांसले
क्यूंकी दघे झेले मैने काफ़ी
तभी धोखे नही दे सकता किसिको भी
जैसे पानी बचा मेरे पास नही
यह कॉपी करते बाहर के रॅपर्स को
पता है मुझे वो हैं कौन कौन
मैं तेंदुलकर दूँगा अब शॉट सभी को
तो 'wear helmet at the back also’
बोलो मुझे बकसूर
भूखा मैं बैठा हूँ बोहोट
दिखता मैं जितना क्रूर
अंदर से उतना ही सॉफ्ट
बोलो मुझे बकसूर
भूखा मैं बैठा हूँ बोहोट
तेरे favourite rapper बचा तू
Am gonna eat them all
बोलो मुझे बकसूर
भूखा मैं बैठा हूँ बोहोट
दिखता मैं जितना क्रूर
अंदर से उतना ही सॉफ्ट
बोलो मुझे बकसूर
भूखा मैं बैठा हूँ बोहोट
तेरे favourite rapper बचा तू
Am gonna eat them all
नफ़रत नही किसी से मेरे को भाई
और उलझना नही किसी से मेरे को भाई
पर उलझा किसी से तो ऐसा उलझुंगा मैं
जैसे उलझते इयरफोन वाइर्स
बाला तू ऋग्उू नको
रघु छे राग माला दाखव नको
जिन्न लोगों ने सुना नही अभी तक मुझे
वो बंटी हैं और उनका साबुन है स्लो
बोले लिरिक्स तेरे गंदे हैं काफ़ी
आवाज़ बेसुरी हैं गानों में ब्रो
मैं साउंड करता काफ़ी अक्चा
झूठ लगता तो आके देखो मुझे बातरूम में ब्रो
कहते थे मेरे यह म्यूज़िक को वॅक
आज करते वो सामने से खुद ही कॉंटॅक्ट
मैं स्टेटस किया मेरा चेंज
और इनका अब भी सेम, 'हे तेरे, ई आम यूज़िंग व्हाथसूप'
बोलो मुझे बकसूर
भूखा मैं बैठा हूँ बोहोट
दिखता मैं जितना क्रूर
अंदर से उतना ही सॉफ्ट
बोलो मुझे बकसूर
भूखा मैं बैठा हूँ बोहोट
तेरे फॅवुरेट रॅपर बचा तू
आम गॉना ईट देम ऑल
बोलो मुझे बकसूर
भूखा मैं बैठा हूँ बोहोट
दिखता मैं जितना क्रूर
अंदर से उतना ही सॉफ्ट
बोलो मुझे बकसूर
भूखा मैं बैठा हूँ बोहोट
तेरे favourite rapper बचा तू
Am gonna eat them all

Canzoni più popolari di Nazz

Altri artisti di Psychedelic rock