Yeh Shahar Bada Albela

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

ये शहर बड़ा अलबेला हर तरफ़ हसीनों का मेला
ये शहर बड़ा अलबेला हर तरफ़ हसीनों का मेला
पर और भी है कुछ आगे तू चला चल अकेला
सिंगापुर सिंगापुर सिंगापुर

जवाँ शहर दिलवालों का हमारे जैसे मतवालों का
गले मिले सब यहाँ पे आकर नहीं भेद गोरे-कालों का

नियुम्मा

ये शहर बड़ा अलबेला हर तरफ़ हसीनों का मेला
ये शहर बड़ा अलबेला हर तरफ़ हसीनों का मेला
पर और भी है कुछ आगे तू चला चल अकेला
सिंगापुर सिंगापुर सिंगापुर

ये मुस्कराती नटखट गुड़ियाँ यह हुस्न वाली मीठी छुरियाँ
ज़रा देर को सब चकराएँ कहाँ से आईं इतनी परियाँ

नमस्ते

ये शहर बड़ा अलबेला हर तरफ़ हसीनों का मेला
ये शहर बड़ा अलबेला हर तरफ़ हसीनों का मेला
पर और भी है कुछ आगे तू चला चल अकेला
सिंगापुर सिंगापुर सिंगापुर

जिधर से गुज़रे हम मस्ती में बहार आई उस बस्ती में
चलें प्यार के नग़में गाते है घर किसी दिल की दिल्ली में

नियुम्मा

ये शहर बड़ा अलबेला हर तरफ़ हसीनों का मेला
ये शहर बड़ा अलबेला हर तरफ़ हसीनों का मेला
पर और भी है कुछ आगे तू चला चल अकेला
सिंगापुर सिंगापुर सिंगापुर

Curiosità sulla canzone Yeh Shahar Bada Albela di Mukesh

Chi ha composto la canzone “Yeh Shahar Bada Albela” di di Mukesh?
La canzone “Yeh Shahar Bada Albela” di di Mukesh è stata composta da SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Canzoni più popolari di Mukesh

Altri artisti di Film score