Waqt Karta Jo Wafa [Revival]
वक़्त करता जो वफ़ा
वक़्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते
हम भी औरों की तरह
हम भी औरों की तरह आप को प्यारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा
अपनी तक़दीर में पहले ही से कुछ तो गम है
अपनी तक़दीर में पहले ही से कुछ तो गम है
और कुछ आप की फितरत में वफ़ा भी कम है
वरना जीती हुई बाज़ी तो न हारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा
हम भी प्यासे है ये साक़ी को बता भी न सके
हम भी प्यासे है ये साक़ी को बता भी न सके
सामने जाम था और जाम उठा भी न सके
काश हम गैरत ए महफ़िल के न मारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा
दम घुटा जाता है सीने में फिर भी ज़िंदा है
दम घुटा जाता है सीने में फिर भी ज़िंदा है
तुम से क्या हम तो ज़िन्दगी से भी शर्मिंदा है
मर ही जाते न जो यादो के सहारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते
हम भी औरों की तरह
हम भी औरों की तरह आप को प्यारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा