Wafa Jin Se Ki Bewafa Ho Gaye

Ravi, Prem Dhawan

हो गये दो रोज़ में आबाद भी बर्बाद भी
अब तमन्ना है वही आये ना उनकी याद भी
वफ़ा जिनसे की बेवफा हो गया
वो वादे मोहब्बत के क्या हो गए
वफ़ा जिनसे की बेवफा हो गया
वो वादे मोहब्बत के क्या हो गए
वफ़ा जिनसे की

जो कहते थे हमको सा है तुम्हारे
ज़माने में सबसे जिन्हें हम थे प्यार
जो कहते थे हमको सा है तुम्हारे
ज़माने में सबसे जिन्हें हम थे प्यार
वही आज हमसे जुदा हो गए
वो वादे मोहब्बत के क्या हो गए
वफ़ा जिनसे की

वो इतना बता दे कभी पास आके
मिला है उन्‍हें प्यार हमे यूँ मिटाके
वो इतना बता दे कभी पास आके
मिला है उन्‍हें प्यार हमे यूँ मिटाके
खता क्या थी जो वो वफ़ा हो गए
वो वादे मोहब्बत के क्या हो गए
वफ़ा जिनसे की

मेरे सामने भी अगर अब वो आये
ना देखेंगी उनको ये बेबस निगाहे
मेरे सामने भी अगर अब वो आये
ना देखेंगी उनको ये बेबस निगाहे
वो जिनके लिए हम फ़ना हो गए
वो वादे मोहब्बत के क्या हो गए
वफ़ा जिनसे की बेवफा हो गए
वो वादे मोहब्बत के क्या हो गए
वफ़ा जिनसे की

Curiosità sulla canzone Wafa Jin Se Ki Bewafa Ho Gaye di Mukesh

Chi ha composto la canzone “Wafa Jin Se Ki Bewafa Ho Gaye” di di Mukesh?
La canzone “Wafa Jin Se Ki Bewafa Ho Gaye” di di Mukesh è stata composta da Ravi, Prem Dhawan.

Canzoni più popolari di Mukesh

Altri artisti di Film score