Tum Aaj Mere Sang Hans Lo

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

तुम आज मेरे संग हँस लो
तुम आज मेरे संग गा लो
तुम आज मेरे संग हँस लो
तुम आज मेरे संग गा लो
और हँसते गाते इस जीवन
की उलझी राह संवारो
तुम आज मेरे संग हँस लो
तुम आज मेरे संग गा लो
और हँसते गाते इस जीवन
की उलझी राह संवारो
तुम आज मेरे संग हँस लो
तुम आज मेरे संग गा लो

तू तू तू मूह मूह मूह मूह
शाम का सूरज बिंदिया
बन कर सागर में खो जाए
शाम का सूरज बिंदिया
बन कर सागर में खो जाए
सुबह सवेरे वो ही
सूरज आशा लेकर आये
सुबह सवेरे वो ही
सूरज आशा लेकर आये
नयी उमंगे नयी तरंगें
आस की ज्योत जलाये रे
आस की ज्योत जलाये
तुम आज मेरे संग हंस लो
तुम आज मेरे संग गा लो
तुम आज मेरे संग हँस लो
तुम आज मेरे संग गा लो
और हँसते गाते इस जीवन
की उलझी राह संवारो
तुम आज मेरे संग हँस लो
तुम आज मेरे संग गा लो

दुःख में जो गाये मल्हारें
वो इंसान कहलाये
दुःख में जो गाये मल्हारें
वो इंसान कहलाये
जैसे बंसी के सीने में
छेद है फिर भी गाये
जैसे बंसी के सीने में
छेद है फिर भी गाये
गाते गाते रोये मयूरा
फिर भी नाच दिखाए रे
फिर भी नाच दिखाए
तुम आज मेरे संग हंस लो
तुम आज मेरे संग गा लो
और हँसते गाते इस जीवन
की उलझी राह संवारो
तुम आज मेरे संग हँस लो
तुम आज मेरे संग गा लो

Curiosità sulla canzone Tum Aaj Mere Sang Hans Lo di Mukesh

Chi ha composto la canzone “Tum Aaj Mere Sang Hans Lo” di di Mukesh?
La canzone “Tum Aaj Mere Sang Hans Lo” di di Mukesh è stata composta da Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Canzoni più popolari di Mukesh

Altri artisti di Film score