Sambhal Ke Karna Jo Kuchh Karna

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

सँभलके करना, जो भी करना, नाज़ुक हाथोंवाले
नाज़ुक हाथोंवाले
लचक ना जाए नरम कलाई, पड़ ना जाएँ छाले
पड़ ना जाएँ छाले
सँभलके करना, जो भी करना

हटाके पर्दे निकल पड़े हो, मुक़ाबला क्या तुम्हीं बड़े हो
हटाके पर्दे निकल पड़े हो, मुक़ाबला क्या तुम्हीं बड़े हो
मगर ऐ जानाँ इधर तो देखो, हम भी हैं भोले भाले
हम भी हैं भोले भाले
सँभलके करना, जो भी करना, नाज़ुक हाथोंवाले
नाज़ुक हाथोंवाले
सँभलके करना, जो भी करना

सलोनी चितवन, अदाएँ क़ातिल, वो लुट गया जो हुआ मुक़ाबिल
सलोनी चितवन, अदाएँ क़ातिल, वो लुट गया जो हुआ मुक़ाबिल
ये तिरछी-तिरछी नज़र तुम्हारी, हमको मार न डाले
हमको मार न डाले
लचक ना जाए नरम कलाई, पड़ ना जाएँ छाले
पड़ ना जाएँ छाले
सँभलके करना, जो भी करना

तने हैं तेवर, चढ़ा है पारा, तुम्हारा ग़ुस्सा भी जाँ से प्यारा
तने हैं तेवर, चढ़ा है पारा, तुम्हारा ग़ुस्सा भी जाँ से प्यारा
रूप का जादू जब चढ़ जाए, दिल को कौन सँभाले
दिल को कौन सँभाले
सँभलके करना, जो भी करना नाज़ुक हाथोंवाले
नाज़ुक हाथोंवाले
लचक ना जाए नरम कलाई, पड़ ना जाएँ छाले
पड़ ना जाएँ छाले
सँभलके करना, जो भी करना

Curiosità sulla canzone Sambhal Ke Karna Jo Kuchh Karna di Mukesh

Chi ha composto la canzone “Sambhal Ke Karna Jo Kuchh Karna” di di Mukesh?
La canzone “Sambhal Ke Karna Jo Kuchh Karna” di di Mukesh è stata composta da SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Canzoni più popolari di Mukesh

Altri artisti di Film score