Sab Pyar Ki Baaten Karte Hai

Ramesh Gupta

वफ़ा यह देख ली पत्थर
जिगर ज़ालिम ज़माने की
कसम खाई है अब हमने
किसी से दिल लगाने की

सब प्यार की बाते करते है
पर करना आता प्यार नही
है मतलब की दुनिया सारी
यहा कोई किसी का यार नही
किसी को सॅचा प्यार नही

सुख में सब आ आ कर अपने
रिश्ते नाते है बतलाते
रिश्ते नाते है बतलाते
बुरे दिनों में देखा हमने
आँख बचा कर है जाते
आँख बचा कर है जाते
ठोकर खा कर संभालने वाले
जीत है तेरी हार नही
है मतलब की दुनिया सारी
यहा कोई किसी का यार नही
किसी को सॅचा प्यार नही

आए बंदे भगवान से डर
आए बंदे भगवान से डर
इंसान से मत डर
मुहर लगी है उसकी तेरे
हक के दाने दाने पर
हक के दाने दाने पर
उसकी मर्ज़ी बिना तेरे
चुभ सकता कोई खार नही
है मतलब की दुनिया सारी
यहा कोई किसी का यार नही
किसी को सॅचा प्यार नही
किसी को सॅचा प्यार नही
किसी को सॅचा प्यार नही

Curiosità sulla canzone Sab Pyar Ki Baaten Karte Hai di Mukesh

Chi ha composto la canzone “Sab Pyar Ki Baaten Karte Hai” di di Mukesh?
La canzone “Sab Pyar Ki Baaten Karte Hai” di di Mukesh è stata composta da Ramesh Gupta.

Canzoni più popolari di Mukesh

Altri artisti di Film score