Raaste Ka Patthar

Anand Bakshi

रास्ते का पत्थर
किस्मत ने मुझे बना दिया
जो रास्ते से गुज़रा
एक ठोकर लगा गया
रास्ते का पत्थर
किस्मत ने मुझे बना दिया
जो रास्ते से गुज़रा
एक ठोकर लगा गया
रास्ते का पत्थर

कितने घाव लगे है
ये मत पूछो मेरे दिल पे
कितने घाव लगे है
ये मत पूछो मेरे दिल पे
कितनी ठोकर खाई
ना पहुंचा फिर भी मज़िल पे
कोई आगे फेंक गया तो
कोई पीछे हटा गया
रास्ते का पत्थर
किस्मत ने मुझे बना दिया
जो रास्ते से गुज़रा
एक ठोकर लगा गया
रास्ते का पत्थर

पहले क्या कर पाया
क्या इसके बाद करूँगा मै
पहले क्या कर पाया
क्या इसके बाद करूँगा मै
जा री जा ऐ दुनिया क्या
तुझको याद करूँगा मै
दो दिन तेरी महफ़िल में
क्या आया क्या गया
रास्ते का पत्थर
किस्मत ने मुझे बना दिया
जो रास्ते से गुज़रा
एक ठोकर लगा गया
रास्ते का पत्थर

हीरा बनके चमका हर
एक मुसाफिर को रोका
हीरा बनके चमका हर
एक मुसाफिर को रोका
ये उम्मीद भी टूटी
लोगो ने खाया धोखा
हर एक उठा कर मुझको
फिर यही गिर गया
रास्ते का पत्थर किस्मत ने
मुझे बना दिया
जो रस्ते से गुज़ारा
एक ठोकर लगा गया
रास्ते का पत्थर
किस्मत ने मुझे बना दिया
जो रस्ते से गुज़ारा
एक ठोकर लगा गया
रास्ते का पत्थर

Curiosità sulla canzone Raaste Ka Patthar di Mukesh

Quando è stata rilasciata la canzone “Raaste Ka Patthar” di Mukesh?
La canzone Raaste Ka Patthar è stata rilasciata nel 2013, nell’album “The Legend Of Mukesh”.
Chi ha composto la canzone “Raaste Ka Patthar” di di Mukesh?
La canzone “Raaste Ka Patthar” di di Mukesh è stata composta da Anand Bakshi.

Canzoni più popolari di Mukesh

Altri artisti di Film score