Meri Arzoo Hai

KALYANJI ANANDJI, NAQSH LAYALPURI

मेरी आरज़ू हैं तुम्हे इतना चाहूं
मेरी आरज़ू हैं तुम्हे इतना चाहूं
की तुम बीती बातो का, गम भूल जाओ
तुम्हे रास आ जाए, मेरी मोहब्बत
जमाने के सारे सितम भूल जाओ
मेरी आरज़ू हैं तुम्हे इतना चाहूं
मेरी आरज़ू हैं

कोई जख्म दिल का, ना मुझसे च्छुपाओ
कोई जख्म दिल का, ना मुझसे च्छुपाओ
मूज़े दर्द की दासता कह सूनाओ
जो खामोश रहने की खाली हैं तुमने
खुदा के लिए वो कसम भूल जाओ
मेरी आरज़ू हैं तुम्हे इतना चाहूं
की तुम बीती बातो का, गम भूल जाओ
मेरी आरज़ू हैं

ये तनहाईयाँ ज़िंदगी छीन लेगी
ये तनहाईयाँ ज़िंदगी छीन लेगी
तुम्हे चैन की साँस लेने ना देगी
वो यादे जो हर वक़्त, दिल को जलाए
वो यादे सबी आए सनम भूल जाओ
मेरी आरज़ू हैं तुम्हे इतना चाहूं
की तुम बीती बातो का, गम भूल जाओ
तुम्हे रास आ जाए, मेरी मोहब्बत
जमाने के सारे सितम भूल जाओ
मेरी आरज़ू हैं

Curiosità sulla canzone Meri Arzoo Hai di Mukesh

Quando è stata rilasciata la canzone “Meri Arzoo Hai” di Mukesh?
La canzone Meri Arzoo Hai è stata rilasciata nel 2013, nell’album “The Legend Of Mukesh”.
Chi ha composto la canzone “Meri Arzoo Hai” di di Mukesh?
La canzone “Meri Arzoo Hai” di di Mukesh è stata composta da KALYANJI ANANDJI, NAQSH LAYALPURI.

Canzoni più popolari di Mukesh

Altri artisti di Film score