Main Rahi Bhatkanewala Hoon

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

मैं राही भटकने वाला हूँ
कोई क्या जाने मतवाला हूँ
मैं राही भटकने वाला हूँ
कोई क्या जाने मतवाला हूँ

यह मस्त घटा मेरी चादर है
यह धरती मेरा बिस्तर है
यह मस्त घटा मेरी चादर है
यह धरती मेरा बिस्तर है
मै रात में दिन का उजाला हूँ
कोई क्या जाने मतवाला हूँ
मैं राही भटकने वाला हूँ
कोई क्या जाने मतवाला हूँ

यह बिजली राह दिखाती है
मंजिल पे मुझे पहुंचती है
यह बिजली राह दिखाती है
मंजिल पे मुझे पहुंचती है
में तुफानो का पला हूँ
कोई क्या जाने मतवाला हूँ
मैं राही भटकने वाला हूँ
कोई क्या जाने मतवाला हूँ

में मचालु तो इक आग भी हूँ
में मचालु तो इक आग भी हूँ
में झुमु तो इक राग भी हूँ
में झुमु तो इक राग भी हूँ
दुनिया से दूर निराला हूँ
कोई क्या जाने मतवाला हूँ
मैं राही भटकने वाला हूँ
कोई क्या जाने मतवाला हूँ
मैं राही भटकने वाला हूँ
कोई क्या जाने मतवाला हूँ

Curiosità sulla canzone Main Rahi Bhatkanewala Hoon di Mukesh

Quando è stata rilasciata la canzone “Main Rahi Bhatkanewala Hoon” di Mukesh?
La canzone Main Rahi Bhatkanewala Hoon è stata rilasciata nel 2018, nell’album “Evergreen Songs of Mukesh: Best of His Hindi Bollywood Film Song Hits”.
Chi ha composto la canzone “Main Rahi Bhatkanewala Hoon” di di Mukesh?
La canzone “Main Rahi Bhatkanewala Hoon” di di Mukesh è stata composta da Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Canzoni più popolari di Mukesh

Altri artisti di Film score