Main Har Ek Pal Ka Shair Hoon

N/A KHAIYYAAM, SAHIR LUDHIANVI

मैं हर एक पल का शायर हूँ
हर एक पल मेरी कहानी है
हर एक पल मेरी हस्ती है
हर एक पल मेरी जवानी है

मैं हर एक पल का शायर हूँ

रिश्तो का रूप बदलता है बुनियादें खत्म नहीं होतीं

ख्वाबो की और उमंगों की मियादें खत्म नहीं होतीं

एक फूल में तेरा रूप बसा एक फूल में मेरी जवानी है
एक चेहरा तेरी निशानी है एक चेहरा मेरी निशानी है

मैं हर एक पल का शायर हूँ
हर एक पल मेरी कहानी है
हर एक पल मेरी हस्ती है
हर एक पल मेरी जवानी है

मैं हर एक पल का शायर हूँ

तुझको मुझको जीवन अमृत अब इन हाथों से पीना है

इनकी धड़कन में बसाने है इनकी साँसों में जीना है

तू अपनी अदाएं बक्श इन्हें मैं अपनी वफाये देता हु
जो अपने लिए सोची थी कभी वो सारी दुआएं देता हूँ

मैं हर एक पल का शायर हूँ
हर एक पल मेरी कहानी है
हर एक पल मेरी हस्ती है
हर एक पल मेरी जवानी है

मैं हर एक पल का शायर हूँ
हर एक पल मेरी कहानी है
हर एक पल मेरी हस्ती है
हर एक पल मेरी जवानी है

मैं हर एक पल का शायर हूँ

Curiosità sulla canzone Main Har Ek Pal Ka Shair Hoon di Mukesh

Chi ha composto la canzone “Main Har Ek Pal Ka Shair Hoon” di di Mukesh?
La canzone “Main Har Ek Pal Ka Shair Hoon” di di Mukesh è stata composta da N e A KHAIYYAAM, SAHIR LUDHIANVI.

Canzoni più popolari di Mukesh

Altri artisti di Film score