Jis Dil Mein Basa Tha Pyar Tera

INDEEWAR, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

जिस दिल में बसा था प्यार तेरा
उस दिल को कभी का तोड़ दिया, हाय, तोड़ दिया
बदनाम न होने देंगे तुझे
तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया, हाय, छोड़ दिया
जिस दिल में बसा था प्यार तेरा

जब याद कभी तुम आओगे
समझेंगे तुम्हें चाहा ही नहीं
राहों में अगर मिल जाओगे
सोचेंगे तुम्हें देखा ही नहीं
सोचेंगे तुम्हें देखा ही नहीं
जो दर पे तुम्हारे जाती थीं
उन राहों को हमने मोड़ दिया हाय, मोड़ दिया
जिस दिल में बसा था प्यार तेरा

हम कौन किसी के होते हैं
कोई हमको याद करेगा क्यूं
अपने दो आंसू भी हम पर
कोई बरबाद करेगा क्यूं
कोई बरबाद करेगा क्यूं
उस मांझी को भी गिला हमसे
मंझधार में जिसने छोड़ दिया, हाय, छोड़ दिया
जिस दिल में बसा था प्यार तेरा
उस दिल को कभी का तोड़ दिया, हाय, तोड़ दिया
बदनाम न होने देंगे तुझे
तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया, हाय, छोड़ दिया
जिस दिल में बसा था प्यार तेरा

Curiosità sulla canzone Jis Dil Mein Basa Tha Pyar Tera di Mukesh

Chi ha composto la canzone “Jis Dil Mein Basa Tha Pyar Tera” di di Mukesh?
La canzone “Jis Dil Mein Basa Tha Pyar Tera” di di Mukesh è stata composta da INDEEWAR, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Canzoni più popolari di Mukesh

Altri artisti di Film score