Hum Tujhse Mohabbat

Hasrat Jaipuri, Kalyan Sen Barat, Rakesh Kumar Tripathi

हम तुझसे मुहब्बत करके सनम
हम तुझसे मुहब्बत करके सनम
रोते भी रहे
हँसते भी रहे
रोते भी रहे
हँसते भी रहे
खुश हो के सहे उल्फ़त के सितम
खुश हो के सहे उल्फ़त के सितम
रोते भी रहे
हँसते भी रहे
रोते भी रहे
हँसते भी रहे

है दिल की लगी क्या तुझको खबर
इक दर्द उठा थर्रायी नज़र
है दिल की लगी क्या तुझको खबर
इक दर्द उठा थर्रायी नज़र
थर्रायी नज़र
खामोश थे हम
खामोश थे हम इस ग़म की क़सम
रोते भी रहे
हँसते भी रहे
रोते भी रहे
हँसते भी रहे

ये दिल जो जला इक आग लगी
आँसू जो बहे बरसात हुई
ये दिल जो जला इक आग लगी
आँसू जो बहे बरसात हुई
बरसात हुई
बादल की तरह
बादल की तरह आवारा थे हम
रोते भी रहे
हँसते भी रहे
रोते भी रहे
हँसते भी रहे
हम तुझसे मुहब्बत करके सनम
हम तुझसे मुहब्बत करके सनम
रोते भी रहे
हँसते भी रहे
रोते भी रहे
हँसते भी रहे

Curiosità sulla canzone Hum Tujhse Mohabbat di Mukesh

Chi ha composto la canzone “Hum Tujhse Mohabbat” di di Mukesh?
La canzone “Hum Tujhse Mohabbat” di di Mukesh è stata composta da Hasrat Jaipuri, Kalyan Sen Barat, Rakesh Kumar Tripathi.

Canzoni più popolari di Mukesh

Altri artisti di Film score