Hum Aaj Kahin Dil Kho Baithe [Revival]

MAJROOH, NAUSHAD, Majrooh Sultanpuri

हम आज कहीं दिल खो बैठे
हम आज कहीं
हम आज कहीं दिल खो बैठे
हम आज कहीं
यूँ समझो किसी के हो बैठे
यूँ समझो किसी के हो बैठे
हम आज कहीं

हरदम जो कोई पास आने लगा
हरदम जो कोई
भेद उल्फ़त के समझाने लगा
भेद उल्फ़त के
नज़रों से नज़र का टकराना
नज़रों से नज़र का टकराना
था दिल के लिये इक अफ़साना
था दिल के लिये इक अफ़साना
हम हाथों को दिल से खो बैठे
यूँ समझो किसी के हो बैठे
हम आज कहीं

आँखों में समाया कोई मगर
कौन आया किसी को क्या ये खबर
आँखों में समाया कोई मगर
कौन आया किसी को क्या ये खबर
पूछो तो यही है उसका पता
हो ओ ओ
पूछो तो यही है उसका पता
चंचल नैना और शोख अदा
चंचल नैना और शोख अदा
हम दिल की नैय्या डुबो बैठे
यूँ समझो किसी के हो बैठे
हम आज कहीं दिल खो बैठे
हम आज कहीं

Curiosità sulla canzone Hum Aaj Kahin Dil Kho Baithe [Revival] di Mukesh

Chi ha composto la canzone “Hum Aaj Kahin Dil Kho Baithe [Revival]” di di Mukesh?
La canzone “Hum Aaj Kahin Dil Kho Baithe [Revival]” di di Mukesh è stata composta da MAJROOH, NAUSHAD, Majrooh Sultanpuri.

Canzoni più popolari di Mukesh

Altri artisti di Film score