Dulhan Se Tumhara Milan Hoga

Indeevar, Roshan

दुल्हन से तुम्हारा मिलन होगा
ओ मन थोड़ी धीर धरो
बाँहों में चाँदी का बदन होगा
ओ मन थोड़ी धीर धरो
दुल्हन से तुम्हारा मिलन होगा
ओ मन थोड़ी धीर धरो

चाँद परी है चंचल है वो तेरी है चितचोर
चाँद परी है चंचल है वो तेरी है चितचोर
मुखड़े को ही तकते-तकते हो जाएगी भोर
गोरे तन का तुम्हें दरशन होगा
ओ मन थोड़ी धीर धरो
बाँहों में चाँदी का बदन होगा
ओ मन थोड़ी धीर धरो

वो है मेरी पद्मिनिया और तू बाँका राजपूत
वो है मेरी पद्मिनिया और तू बाँका राजपूत
गज़ भर की छाती रखता है दिल भी रख मजबूत
नयनों-नयनों में रण होगा
ओ मन थोड़ी धीर धरो
बाँहों में चाँदी का बदन होगा
ओ मन थोड़ी धीर धरो
दुल्हन से तुम्हारा मिलन होगा
ओ मन थोड़ी धीर धरो

Curiosità sulla canzone Dulhan Se Tumhara Milan Hoga di Mukesh

Chi ha composto la canzone “Dulhan Se Tumhara Milan Hoga” di di Mukesh?
La canzone “Dulhan Se Tumhara Milan Hoga” di di Mukesh è stata composta da Indeevar, Roshan.

Canzoni più popolari di Mukesh

Altri artisti di Film score