Dar Pe Aaye Hain Tere Kasam Le

Iqbal Qureshi, Rajinder Krishnan

दर पे आए है कसम ले दिल हथेली पर है सुन ले
हम ना जाएँगे
दर पे आए है कसम ले दिल हथेली पर है सुन ले
हम ना जाएँगे

जिंदगी मे तो किसी से प्यार करना था ज़रूर
प्यार करना था ज़रूर
मर गये हम आप पर वैसे भी मरना था ज़रूर
हा जी मरना था ज़रूर
जान लब पर है कसम ले
सांस जब तक है सुन ले
हम ना जाएँगे
दर पे आए है कसम ले दिल हथेली पर है सुन ले
हम ना जाएँगे

यू ना ठोकर मारिए की टूट जाएगा ये दिल
टूट जाएगा ये दिल
आप पछताएँगे फिर ना हाथ आएगा ये दिल
हाथ आएगा ये दिल
ले इसी दिल की कसम ले
खाक हो कर तू भी सुन ले हम ना जाएँगे
दर पे आए है कसम ले दिल हथेली पर है सुन ले
हम ना जाएँगे

मयकदा भी राह मे था छोड़ आए है उसे
छोड़ आए है उसे
जाम अपने हाथ मे था तोड़ आए है उसे
तोड़ आए है उसे
तेरे प्यासे है कसम ले दूर से आए है सुन ले
हम ना जाएँगे
दर पे आए हैदर पे आए है कसम ले दिल हथेली पर है सुन ले
हम ना जाएँगे

Curiosità sulla canzone Dar Pe Aaye Hain Tere Kasam Le di Mukesh

Chi ha composto la canzone “Dar Pe Aaye Hain Tere Kasam Le” di di Mukesh?
La canzone “Dar Pe Aaye Hain Tere Kasam Le” di di Mukesh è stata composta da Iqbal Qureshi, Rajinder Krishnan.

Canzoni più popolari di Mukesh

Altri artisti di Film score