Yeh Dooriyan [Remix By DJ Akhil Talreja]

IRSHAD KAMIL, PRITAM CHAKRABORTY

ये दूरियाँ

सच कहूँ तो होंठ जलते मेरे
चुप रहूँ तो साँस ही ना आए

मुश्किल है बहुत ही
अब छुपाना या बताना
ज़्यादा पास आना
है असल में दूर जाना
मेरे साथ मेरे
ज़ख्म भी हैं दर्द भी हैं
जिनसे है बिगड़ता
जो भी चाहूँ मैं बनाना
मुझे नज़दीकियों से मिली

ये दूरियाँ
इन राहों की दूरियाँ
निगाहों की दूरियाँ(दूरियाँ)
हमराहों की दूरियाँ
फ़ना हों सभी दूरियाँ

ये दूरियाँ ये दूरियाँ

ना(ना ) शिकायत है तुझे
शिकायत ना मुझे
मगर दूरी है

क्या(क्या) भला रोके हमें
बढ़े ना क्यूँ क़दम
अगर दूरी है

पूछूँ तेरे बारे
चढ़ते दिन से शाम से भी
ना है चैन तेरी
याद से भी नाम से भी
ऐसा क्यूँ हुआ है
ये पता है जानते हैं
तुझ से भी मोहब्बत
है मोहब्बत काम से भी
यूँ ही नज़दीकियों में रही

तेरी मेरी मिट जानी हैं दूरियाँ
बेगानी हैं दूरियाँ(दूरियाँ)
हट जानी हैं दूरियाँ
फ़ना हों सभी दूरियाँ

ये दूरियाँ ओ ये दूरियाँ

Curiosità sulla canzone Yeh Dooriyan [Remix By DJ Akhil Talreja] di Mohit Chauhan

Chi ha composto la canzone “Yeh Dooriyan [Remix By DJ Akhil Talreja]” di di Mohit Chauhan?
La canzone “Yeh Dooriyan [Remix By DJ Akhil Talreja]” di di Mohit Chauhan è stata composta da IRSHAD KAMIL, PRITAM CHAKRABORTY.

Canzoni più popolari di Mohit Chauhan

Altri artisti di World music