Tu

KAUSAR MUNIR, SAJID KHAN, WAJID KHAN

मेरा आसमां सा लगे क्यों
उड़ा उड़ा सा फिरूं
इन हवाओ में क्यों
ओ तू
मेरा रास्ता सा लगे क्यों
जुड़ा जुड़ा सा फिरूं तेरी राहों में क्यूँ

सोंधी है धानी है बारिश का पानी है ख्वाहिश पुरानी है
तू ही तू

झीनी है भीनी है चाय में चीनी है प्याले में पीनी है
तू ही तू
मीठी भी लगे थोड़ी खारी लगे चटखारी जरा पर प्यारी लगे
तू मेरा आसमां सा लगे क्यों
उड़ा उड़ा सा फिरूं
इन हवाओ में क्यूँ

तेरा इरादा करता हूँ
दिन रात तुझपे मरता हूं
दिल मेरा तेरा आधा है
Simple सा वादा करता हूँ
तेरा इंतज़ार है दिल तार तार है
आजा कहदे ज़रा की प्यार प्यार प्यार है

तू
मेरा आसमां सा लगे क्यों
उड़ा उड़ा सा फिरूं
इन हवाओ में क्यों
ओ तू
मेरा रास्ता सा लगे क्यों
जुड़ा जुड़ा सा फिरूं तेरी राहों में क्यूँ
ओ हो हो हो
तू ओ ओ हो

Curiosità sulla canzone Tu di Mohit Chauhan

Chi ha composto la canzone “Tu” di di Mohit Chauhan?
La canzone “Tu” di di Mohit Chauhan è stata composta da KAUSAR MUNIR, SAJID KHAN, WAJID KHAN.

Canzoni più popolari di Mohit Chauhan

Altri artisti di World music