Teri Meri Ankahi Dastan
तेरी मेरी अनकही दास्तान
कह गावा है, ये ज़मीन आसमान
तेरी मेरी अनकही दास्तान
कह गावा है, ये ज़मीन आसमान
तेरी आँखों में लिखी जो शायरी शायरी
कैसे करूँ मैं बयान हो हो हो(हो हो हो)
तू मेरी कहानी, मैं तेरी ज़ुबान
तू मेरी कहानी, मैं तेरी ज़ुबान हो हो हो
तू मेरी कहानी, मैं तेरी ज़ुबान
तू मेरी कहानी, मैं तेरी ज़ुबान ह ह
न न न न न
न न न न न
तेरा मेरा रिश्ता पुराना
जन्मों जन्मों से आना जाना
बनके मन का मित रे मित रे मित रे
तेरा मेरा रिश्ता पुराना
जन्मों जन्मों से आना जाना
बनके मॅन का मित रे
जब ये नही थे चाँद सितारे(ह ह ह ह)
ना थी नदियाँ सागर किनारे
तब से अपनी प्रीत रे, तब से अपनी प्रीत रे
आसमान भी करता है करता है करता है
आसमान भी करता है अफ़साना बयान
तेरे मेरे इश्क़ का
तू मेरी कहानी, मैं तेरी ज़ुबान
तू मेरी कहानी, मैं तेरी ज़ुबान
तू मेरी कहानी, मैं तेरी ज़ुबान
तू मेरी कहानी, मैं तेरी ज़ुबान ह ह
हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा हा हा हा
तेरे बिना कैसा ये जीना, दिल से बँधी है डोर तेरी
साँसों में मेरी सांस रे, सांस रे सांस रे
तेरे बिना कैसा ये जीना
दिल से बँधी है डोर तेरी
साँसों में मेरी सांस रे
तुम ज़िंदगी हो, तुम बंदगी हो
दर्द भी तुम हो, तुम ही दवा हो
तुम ही दिल की प्यास रे, तुम ही दिल की प्यास रे
जो तू कहे यारा यारा यारा
जो तू कहे यारा ये वादा रहा
होंगे हम एक पल में फ़ना
तू मेरी कहानी, मैं तेरी ज़ुबान
तू मेरी कहानी, मैं तेरी ज़ुबान
तू मेरी कहानी, मैं तेरी ज़ुबान
तू मेरी कहानी, मैं तेरी ज़ुबान ज़ुबान(तू मेरी कहानी, मैं तेरी ज़ुबान ज़ुबान)
ह ह ह ह(ह ह ह ह) ज़ुबान ज़ुबान हो हो तेरी ज़ुबान