Rab Ka Shukrana

PRITAM CHAKRABORTY, SANJAY MASOOMM

तू है अब जो बाहों में करार है रब का शुकराना
सांसो में है नशा खुमार है रब का शुकराना
तू ही अब मेरा दिन है ईमान है रब का शुकराना
मेरा कलमा है तू अजान है रब का शुकराना
रब का (रब का) शुकराना
तू मिला तो सब मिला अब किसी से क्या गिला
तुझमे सिमटू आ मैं बिखरु तेरी बाँहों में
तू मिला तो सब मिला अब किसी से क्या गिला
तुझमे सिमटू आ मैं बिखरु तेरी बाँहों में फनाह हो जाऊ मैं
तुही अब दुनिया मेरी जहान है रब का शुकराना
ख्वाबो की ख्यालो की उडान है रब का शुकराना
तू ही अब मेरा दिन है ईमान है रब का शुकराना
मेरा कलमा है तू अजान है रब का शुकराना

सबसे हो जाऊ परे जो इशारा तू करे
अब तो रहना है तुझी में गुमशुदा हूँ मैं
सबसे हो जाऊ परे जो इशारा तू करे
अब तो रहना है तुझी में गुमशुदा हूँ मैं ओ तेरी बाँहों में
ज़ज्बो को अब तो नया बयान है रब का शुकराना
नया रुतबा नई शान है रब का शुकराना
तू ही अब मेरा दिन है ईमान है रब का शुकराना
मेरा कलमा है अजान है तू रब का शुकराना

रब का (रब का) रब का शुकराना

Curiosità sulla canzone Rab Ka Shukrana di Mohit Chauhan

Chi ha composto la canzone “Rab Ka Shukrana” di di Mohit Chauhan?
La canzone “Rab Ka Shukrana” di di Mohit Chauhan è stata composta da PRITAM CHAKRABORTY, SANJAY MASOOMM.

Canzoni più popolari di Mohit Chauhan

Altri artisti di World music