Main Hoon Shab

SAJID ALI, SHABBIR AAHMAD, WAJID ALI

मैं हूँ शब तू है सुबह
इश्क़ में तू है जहाँ
मैं हूँ लाभ तू है दुआ
मैं ज़मीन तू आसमान
तुम मिले मिल गये दो जहाँ
दरमियाँ फासला ना रहा

तेरे साए में तेरे साए में
मेरी उमर कट्ट जाए सनम
तेरे साए में तेरे साए में
मेरी उमर कट्ट जाए सनम
तेरी बाहों में तेरी राहों में
तेरी बाहों में तेरी राहों में
मेरी उमर कट्ट जाए सनम
तेरे साए में तेरे साए में
मेरी उमर कट्ट जाए सनम

क्यूँ आज भीगी
भीगी चाँदनी है
चेहरे पे चाँद
जैसी रोशिनी है
हू क्यूँ आज भीगी
भीगी चाँदनी है
चेहरे पे चाँद
जैसी रोशिनी है
कदमों में बीच
गया आसमान भी
तू रुबूरू है कुछ
भी ना कमी है
तुम मिले मिल गये
तुम मिले मिल गये दो जहाँ
दरमियाँ फासला ना रहा

तेरे साए में तेरे साए में
मेरी उमर कट्ट जाए सनम
तेरे साए में तेरे साए में
मेरी उमर कट्ट जाए सनम

ख्वाबों में डूबे दोनो साहिलों के
रास्ते नज़र तो आए मंज़िलों के
हू ख्वाबों में डूबे दोनो साहिलों के
रास्ते नज़र तो आए मंज़िलों के
हसरत रही ना अब तो कोई बाकी
पुर हुए हैं अरमान दो दिलों के
तुम मिले मिल गये
तुम मिले मिल गये दो जहाँ
दरमियाँ फासला ना रहा

तेरे साए में तेरे साए में
मेरी उमर कट्ट जाए सनम
तेरे साए में तेरे साए में
मेरी उमर कट्ट जाए सनम
तेरी बाहों में तेरी राहों में
तेरी बाहों में तेरी राहों में
मेरी उमर कट्ट जाए सनम
तेरे साए में तेरे साए में
मेरी उमर कट्ट जाए सनम

Curiosità sulla canzone Main Hoon Shab di Mohit Chauhan

Chi ha composto la canzone “Main Hoon Shab” di di Mohit Chauhan?
La canzone “Main Hoon Shab” di di Mohit Chauhan è stata composta da SAJID ALI, SHABBIR AAHMAD, WAJID ALI.

Canzoni più popolari di Mohit Chauhan

Altri artisti di World music