Kash Fir Se

काश फिर से बीते लम्हे चुरा के वो
मैं जियूं
काश फिर से पास तुझको बिता के मैं
देख लून
हैं आई तेरी यादे तू फिर धड़का दे
नही धड़का कई दीनो से दिल मेरा
लफ़्ज़ों बिन बातें, हन कैसे समझते
मेरी खामोशी फांसलों की है वजह
काश फिर से बीते लम्हे चुरा के वो
मैं जियूं
काश फिर से पास तुझको बिता के मैं
देख लून

दे रे ना ना ना दे रे ना दे रे ना ना ना ना ना
चाहे मेरा दिल ये तू चाहे फिर मुझे
मेरी ज़िंदगी में मैं रखलून फिर तुझे
तेरे कदमों से ये राहें फिर जुड़ें
तेरी ही हवा में ये साँसें फिर उड़ें
हैं आँखों की दुआयं वो फिर लौट आए
जो पलकों से था रूठा ख्वाब सा
काश फिर से धोप छाओ तेरे संग
बाँट लून
काश फिर से पास तुझको बिता के मैं
देख लून
हैं आई तेरी यादे तू फिर धड़का दे
नही धड़का कई दीनो से दिल मेरा
लफ़्ज़ों बिन बातें हन कैसे समझते
मेरी खामोशी फांसलों की है वजह
काश फिर से बीते लम्हे चुरा के वो
मैं जियूं
काश फिर से पास तुझको बिता के मैं
देख लून
हम्म हम्म आ आ ना ना ना ला ला ला ला
न न न ना ना ना दे रे ना ना ना दे रे ना
दे रे ना ना ना दे रे ना
न न न ना ना ना
काश फिर से फिर से फिर से
आजा आजा तू न न न न न फिर से

Canzoni più popolari di Mohit Chauhan

Altri artisti di World music