Ho Jaayega [Remix]

Anvita dutt, Sohail Sen

हो जाएगा हां, हो जाएगा

हां सुना था यह जो होता है यूँ
वो हमको भी हो जाएगा हां
हो जाएगा, हो जाएगा प्यार
हो जाएगा
जो हुआ नही है शक है हमें
वो इत्तेफ़ाक हो जाएगा हां
हो जाएगा

रवा रवा यह साँस है
क्या अजनबी एहसास है
ज़रा ज़रा सी बात है
ग़ज़ल से यह अल्फ़ाज़ हैं

हो जाएगा हां, हो जाएगा (हो जाएगा हां, हो जाएगा)
हो जाएगा प्यार, हो जाएगा (हो जाएगा प्यार, हो जाएगा)

क्या है लिखा तेरे चेहरे पे
मुझको दिखा देना
मेरे दिल के ही पन्ने पे
मुझको लिखा देना

हो सीखा देना, लिखा देना
सुना देना, बता देना

हो जिस कोने पलकें मुड़े
मुझको बुला लेना हां
ख्वाब आँखों में जहाँ उड़े
मुझको सुला देना

जगह जगह सवाल है
क्या दिल का यह ख़याल है

क्या तुमको भी है हो रहा
जो हो रहा कमाल है

कमाल है कमाल है कमाल है(कमाल है कमाल है)

हो जाएगा हां, हो जाएगा (हो जाएगा हां, हो जाएगा)
हो जाएगा प्यार, हो जाएगा (हो जाएगा प्यार, हो जाएगा)

हां सुना था यह जो होता है यूँ
वो हमको भी हो जाएगा हां
हो जाएगा, हो जाएगा प्यार
हो जाएगा
जो हुआ नही है शक है हमें
वो इत्तेफ़ाक हो जाएगा हां
हो जाएगा

रवा रवा यह साँस है
क्या अजनबी एहसास है
ज़रा ज़रा सी बात है
ग़ज़ल से यह अल्फ़ाज़ हैं

हो जाएगा हां, हो जाएगा (हो जाएगा हां, हो जाएगा)
हो जाएगा प्यार, हो जाएगा (हो जाएगा प्यार, हो जाएगा)

Curiosità sulla canzone Ho Jaayega [Remix] di Mohit Chauhan

Chi ha composto la canzone “Ho Jaayega [Remix]” di di Mohit Chauhan?
La canzone “Ho Jaayega [Remix]” di di Mohit Chauhan è stata composta da Anvita dutt, Sohail Sen.

Canzoni più popolari di Mohit Chauhan

Altri artisti di World music