Jaana Hai Toh Jaa

Kumaar

माना के तकलीफ है
सह लेंगे हम ठीक है
वैसे भी तू दूर है
ये दर्द नज़दीक है

दिल तोड़ना है तोड़ दे
गर छोड़ना है छोड़ दे
बहाने ना बना तू ख़ामख़ा

जाना है तो जा
कौन सा मर जाऊँगा तेरे बिना
जाना है तो जा
कौन सा मर जाऊँगा तेरे बिना

तेरे बिना, तेरे बिना
कौन सा मर जाऊँगा तेरे बिना
तेरे बिना

ना दे मुझको झूठे दिलासे
सब समझता हूँ मैं
अब वफ़ा की तुझसे उम्मीदें
कम ही रखता हूँ मैं

तू जुदा हो जा अब ये दुआएँ
रोज़ करता हूँ मैं

जाना है तो जा
कौन सा मर जाऊँगा तेरे बिना
हो तेरे बिना

माना के तकलीफ है
सह लेंगे हम ठीक है
वैसे भी तू दूर है
ये दर्द नज़दीक है

दिल तोड़ना है तोड़ दे
गर छोड़ना है छोड़ दे
बहाने ना बना तू ख़ामख़ा

जाना है तो जा
कौन सा मर जाऊँगा तेरे बिना

Curiosità sulla canzone Jaana Hai Toh Jaa di Mohammed Irfan

Chi ha composto la canzone “Jaana Hai Toh Jaa” di di Mohammed Irfan?
La canzone “Jaana Hai Toh Jaa” di di Mohammed Irfan è stata composta da Kumaar.

Canzoni più popolari di Mohammed Irfan

Altri artisti di Religious