Beshumaar

Mitraz

तेरी आँखों में आसू आँखें मेरी नम बने
कैसा यह आलम है खामोश पल थम गये
इन बूँदो में कैसे चेहरा तेरा दिख सके
कैसा यह आलम है हम खाख से गुम गये

बेशुमार पागल सा इश्क़ तेरा मुझे ढूँढा
क्या ये खुदा तेरी जन्नत है या है प्यार… हा
बेशुमार पागल सा इश्क़ तेरा मुझे ढूँढा
क्या ये खुदा तेरी किस्मत का है सौदा

हौले हौले सासें मेरी चलती है जो
करे पल भर मे ये बातें तेरी सौ
तोड़े ना टूटे कुछ ऐसा तेरा खाब
हो हौले हौले सासें मेरी चलती है जो
बिन तेरे हर पल घुटन सी हो
तुझमे बना है मेरा कायनात

बेशुमार पागल सा इश्क़ तेरा मुझे ढूँढा
क्या ये खुदा तेरी जन्नत है या है प्यार
बेशुमार पागल सा इश्क़ तेरा मुझे ढूँढा
क्या ये खुदा तेरी किस्मत का है सौदा

से सकता अगर दिल ये
ये सवाल ओ साथिया
रह सकता तकडीरो
का लिखा हुआ कायनात
हर लामला हर सपना बस तुझमे ही घर करे
कैसा यह आलम है हम खाख से गुम गये

बेशुमार पागल सा इश्क़ तेरा मुझे ढूँढा
क्या ये खुदा तेरी जन्नत है या है प्यार… हा
बेशुमार पागल सा इश्क़ तेरा मुझे ढूँढा
क्या ये खुदा तेरी किस्मत का है सौदा

Canzoni più popolari di Mitraz

Altri artisti di House music