Shamshera

Mithoon

ओ साँसों में तुफानो का डेरा
निगाहें जैसे चील का पहरा
कोई रोक ना पायेगा इसे
जब उठे ये बनके सवेरा

ओ साँसों में तुफानो का डेरा
निगाहें जैसे चील का पहरा
कोई रोक ना पायेगा इसे
जब उठे ये बनके सवेरा

खंजर है पीठ में गहरा
घणा चाहे अँधेरा
फिर भी ज़िद पे ज़िंदा जो
कहलाये वो शमशेरा

खंजर है पीठ में गहरा घाना चाहे अँधेरा
फिर भी ज़िद पे ज़िंदा जो
कहे वो शमशेरा

शमशेरा!

इस्से जो तकरणे की कोषिश करे
मिट्टी में मिल जावे
जो कैद करने की साज़िश करे
उनका ये समझौता

कुदरत भी इसे घबरावे
जब ये हाथियार उठाये
कोई रोकने की जुर्रत करे ना

जब ये कदमों को बढ़ाए
खून में बादशाहत हे
जीते की है आदत हे हे
नस में लोहा बहे है
तय है मितना तेरा हे हे

आ गई आ गई है हे
दुश्मनो की ये शामत हे हे
धूंध लेगा उनका निशानी
चाह पेशाब ले उन्को सेहरा

खंजर है पीठ में गहरा शमशेरा
घाना चाहे अंधेरा शमशेरा
फिर भी ज़िद्द पे ज़िंदा जो शमशेरा
कहे वो शमशेरा शमशेरा

खंजर है पीठ में गहरा
खंजर है पीठ में गहरा
घाना चाहे अँधेरा
खंजर है पीठ में गहरा

फिर भी ज़िद पे ज़िंदा जो
फिर भी ज़िद पे ज़िंदा जो
कहे वो शमशेरा
कहे वो शमशेरा

शमशेरा शमशेरा
शमशेरा शमशेरा
शमशेरा शमशेरा
शमशेरा शमशेरा

Canzoni più popolari di Mithoon

Altri artisti di Film score