Farebi

Kausar Munir

फरेबी तू भी और
मैं भी फरेबी
दोनों कि नीयत एक जैसी
तू आग तो
गेहरा समन्दर हूँ मैं भी
फरेबी तू भी और मैं भी फरेबी
दोनों की फ़ितरत एक जेसी
तू तीर तो ख्वाबों में खंजर हूँ मैं भी
सूरत वाची, हाँ
सीरतें मिर्ची ना
शीशे ये झूठे हैं जी
जान की क्या कीमत है?
दिल की क्या हस्ती है?
साँसों से सुस्ती है जी
ओ दिलवालों, अपनी जानी संभालो
देखो आँखें चुरा लो, बदनज़र से बचो
फरेबी तू भी और मैं भी फरेबी
दोनों की नियत एक जेसी
तू आग तो गहरा समंदर हूँ मैं भी

टूटी-सी दुनिया ये
झूठी-सी दुनिया ये
सच सुनने आती नहीं
बोतल पिलाती है
ताली बजाती है
बढ़के अब उठाती नहीं
ओ दिलवालों, अपनी राहें बना लो
दिल के पर्दे गिरा लो, बदनज़र से बचो
फरेबी तू भी और मैं भी फरेबी
दोनों की नियत एक जेसी
तू आग तो गहरा समंदर हूँ मैं भी
फरेबी तू भी और मैं भी फरेबी
दोनों की फ़ितरत एक जेसी
तू तीर तो ख्वाबों में खंजर हूँ मैं भी

Canzoni più popolari di Mikey Mccleary

Altri artisti di Middle of the Road (MOR)