Tum Jo Mil Gaye Ho [Lofi]

Azmi Kaifi, Madan Mohan

तुम जो मिल गए हो, तो ये लगता है
के जहां मिल गया
के जहां मिल गया
एक भटके हुए राही को, कारवां मिल गया

के जहां मिल गया
के जहां मिल गया

जब मैंने तेरी आँखों में देखा
दिल को भी छूके तूने किया अजूबा
सारी रात सारी रात ये ना कभी सोया
क्योंकि सपने तेरे आये और मैं प्यार में हूँ खोया

तू चल रानी अब चल तू मेरे साथ
जा तू बड़ी कातिल और दिल बरसात
तेरी शिला की अदा मुझे देती है रज़ा
मेरे प्यार को मत तू तोड़
ना कर बेवफा
आफत नहीं जो डर जाउँगा
मैं हूँ आदत बेबी जो लग जाउँगा
आफत नहीं जो डर जाउँगा
मैं हूँ आदत बेबी जो लग जाउँगा

ओ बैठो न दूर हमसे, देखो खफ़ा न हो
बैठो न दूर हमसे, देखो खफ़ा न हो
क़िस्मत से मिल गए हो, मिलके जुदा न हो
क़िस्मत से मिल गए हो, मिलके जुदा न हो

मेरी क्या ख़ता है, होता है ये भी
की ज़मीं से भी कभी आसमां मिल गया
के जहां मिल गया
एक भटके हुए राही को, कारवाँ मिल गया
के जहां मिल गया

Curiosità sulla canzone Tum Jo Mil Gaye Ho [Lofi] di Mika Singh

Chi ha composto la canzone “Tum Jo Mil Gaye Ho [Lofi]” di di Mika Singh?
La canzone “Tum Jo Mil Gaye Ho [Lofi]” di di Mika Singh è stata composta da Azmi Kaifi, Madan Mohan.

Canzoni più popolari di Mika Singh

Altri artisti di Film score