Kya Pandit

Dheeraj Kumar, Nayeem Shabir

क्या पंडित क्या काज़ी
जब लड़का लड़की राज़ी
इन इश्क़ के पंछियो को
अब तो दे ही दो आज़ादी
दे ही दो दे ही दो दे ही दो आज़ादी
हो क्या पंडित क्या काज़ी
जब लड़का लड़की राज़ी
इन इश्क़ के पंछियो को
अब तो दे ही दो आज़ादी
सुन ओह dear पापा
और सुन आए dear मा जी
प्यार कसम जो मेरे
अब छ्होरो हिट्लर बाज़ी
हम तुम्हें समझाएँगे
प्यार से फुसलाएँगे
फिर भी ना मनोगे तो
करके दिखलाएँगे
दिन दहाड़े ले जाएँगे
दिन दहाड़े ले जाएँगे
हाए दिन दहाड़े ले जाएँगे
हाए दिन दहाड़े ले जाएँगे

सुन्न,गुजारके काफ़ी मुस्किलों से
बरसी थी खुदा की रहमत
आई कितने पपद बेले थे
Baby तुझे करने को सहमत
फिर बनी हम दोनो की जोड़ी
हन अलग थी सबसे ये थोड़ी
अरे भटक भटक के हम
लटक झटक के हम
साथ आ गये तो भी
हम दोनो का फंडा क्लियर है
understanding, I swear है
हर बात में तेरा mention
हर ज़ज्बात में तेरा शेर है
चाहे आयेज पिच्चे कितनो को
कुच्छ भी हो रहा
हार ना मानेगा कभी भी ये छ्होरा
छ्होरी भी अपने साथ है
फिर किस बात को अपुन को tension तोड़ा
कोई tension नही है, क्या समझे

हन प्यार में और जुंग में
हन सब कुच्छ जायज़ है
प्यार के लिए जुंग हो
फिर क्या नाजायज़ है
प्यार में और जुंग में
हन सब कुच्छ जायज़ है
प्यार के लिए जुंग हो
फिर क्या नाजायज़ है
अरे, हीर ना रांझे से मिल पाए
सबकी शाजिस है
सबकी permission मिल जाए
ये फरमाइश है
हम तुम्हें समझाएँगे
प्यार से फुसलाएँगे
फिर भी ना मनोगे तो
करके दिखलाएँगे
दिन दहाड़े ले जाएँगे
दिन दहाड़े ले जाएँगे
हाए दिन दहाड़े ले जाएँगे
हाए दिन दहाड़े ले जाएँगे
क्या पंडित क्या काज़ी
जब लड़का लड़की राज़ी
इन इश्क़ के पंछियो को
अब तो दे ही दो आज़ादी
हो क्या पंडित क्या काज़ी
जब लड़का लड़की राज़ी
इन इश्क़ के पंछियो को
अब तो दे ही दो आज़ादी
सुन ओह dear पापा
और सुन आए dear मा जी
प्यार कसम जो मेरे
अब छ्होरो Heatler बाज़ी
हम तुम्हें समझाएँगे
प्यार से फुसलाएँगे
फिर भी ना मनोगे तो
करके दिखलाएँगे
दिन दहाड़े ले जाएँगे
दिन दहाड़े ले जाएँगे
हाए दिन दहाड़े ले जाएँगे
दिन दहाड़े ले जाएँगे

सोनिये
हिरिए

Curiosità sulla canzone Kya Pandit di Mika Singh

Chi ha composto la canzone “Kya Pandit” di di Mika Singh?
La canzone “Kya Pandit” di di Mika Singh è stata composta da Dheeraj Kumar, Nayeem Shabir.

Canzoni più popolari di Mika Singh

Altri artisti di Film score