Jis Din

Mayur Puri

होय होय
ना जाने सब दिल क्यूँ ने चुप
बजा दो इन गलियों में धूम
के खुशियाँ आके गले पड़ी
राहों में सहारा बाँधे घूम
हाय ना जाने सब दिल क्यूँ ने चुप
बजा दो इन गलियों में धूम
के खुशियाँ आके गले पड़ी
राहों में सहारा बाँधे घूम
हर जगह चर्चा होवेगा,
हर जगह चर्चा होवेगा जिस दिन मेरा फुर्रर्रर्रर्र
जिस दिन मेरा वियाह होवेगा
मत पूछो क्या क्या होवेगा
जिस दिन मेरा वियाह होवेगा
मत पूछो क्या क्या होवेगा

हो दो के फूल, दस की माला
बुरी नज़र का हो मूह काला
हो गये रति बाराती, हो गये
हो सूट कड़क दा, बूट चमक दा
दूल्हा मैं रंग रूट सुलग दा
रिश्ते में तात जोड़े हाथी हो गये
रोकू अब मैं और कितना
दिल को तका शोर कितना
हर कोई बहला होवेगा
जिस दिन मेरा हाए हाए हाए
जिस दिन मेरा वियाह होवेगा
मत पूछो क्या क्या होवेगा
जिस दिन मेरा वियाह होवेगा
मत पूछो क्या क्या होवेगा

है यहाँ भी है वहाँ भी
हो ज़मीन या आसमान भी
हर जगह उसकी ही सूरत देखिए
मैं उससे घर आज लाता
उसके सर पे ताज लगाता
है मगर पर सौ का महुरत देखिए
पाँव जैसे डूपते में
गोरी अब तक घूंघटे में
कब तक यह बेहरा होवेगा
जिस दिन मेरा हाए हाए हाए
जिस दिन मेरा वियाह होवेगा
मत पूछो क्या क्या होवेगा
जिस दिन मेरा वियाह होवेगा
मत पूछो क्या क्या होवेगा हाय
हाय ना जाने सब दिल क्यूँ ने चुप
बजा दो इन गलियों में धूम
के खुशियाँ आके गले पड़ी
राहों में सहारा बाँधे घूम
हर जगह चर्चा होवेगा
हर जगह चर्चा होवेगा
जिस दिन मेरा
जिस दिन मेरा वियाह होवेगा
मत पूछो क्या क्या होवेगा
जिस दिन मेरा वियाह होवेगा
मत पूछो क्या क्या होवेगा

Curiosità sulla canzone Jis Din di Mika Singh

Chi ha composto la canzone “Jis Din” di di Mika Singh?
La canzone “Jis Din” di di Mika Singh è stata composta da Mayur Puri.

Canzoni più popolari di Mika Singh

Altri artisti di Film score