Yeh Sama Hai Mera Dil Jawan Hai

Hasrat Jaipuri, Kalyanji Virji Shah

ये समा है मेरा दिल जवान
प्यार भरा है देखो ये जहाँ
मैं घटा हूँ तू है आसमा
झूम झूम के आई बाहर
ये समा है मेरा दिल जवान
प्यार भरा है देखो ये जहाँ
मैं घटा हूँ तू है आसमा
झूम झूम के आई बाहर
ये समा है मेरा दिल जवान

बदल से बरसे नशा
छाने लेगी बेखुदी
जाने हमें किस जगह
ले के चली ज़िंदगी
चलते चले हम कोई नहीं गम
मौज करे हम मतवाली
चलते चले हम कोई नहीं गम
मौज उड़ाए हम
ये समा है मेरा दिल जवान
प्यार भरा है देखो ये जहाँ
मैं घटा हूँ तू है आसमा
झूम झूम के आई बाहर

पानी की किरने नही धूप की ये आग है
लहरो के संगीत मैं चाहत का एक राग है
मैं भी यहाँ हूँ तुम भी यहाँ हो
झूम के अब तो लहरा ले
मैं भी यहाँ हूँ तुम भी यहाँ हो
झूमते जाए हम
ये समा है मेरा दिल जवान
प्यार भरा है देखो ये जहाँ
मैं घटा हूँ तू है आसमा
झूम झूम के आई बाहर
हू हू हू हू हा हा हा

Curiosità sulla canzone Yeh Sama Hai Mera Dil Jawan Hai di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Yeh Sama Hai Mera Dil Jawan Hai” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Yeh Sama Hai Mera Dil Jawan Hai” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Hasrat Jaipuri, Kalyanji Virji Shah.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score