Yeh Mere Andhere Ujale Na Hote

Rajinder Krishnan, Salil Chowdhury

यह मेरे अँधेरे उजाले ना होते
अगर तुम ना आते मेरी ज़िन्दगी में
यह मेरे अँधेरे उजाले ना होते
अगर तुम ना आते मेरी ज़िन्दगी में

ना जाने मेरा दिल यह क्यों कह रहा है
तुम्हे खो ना बैठु कही रोशनी में
ना जाने मेरा दिल यह क्यों कह रहा है
तुम्हे खो ना बैठु कही रोशनी में

मेरी आँख ने तुमको देखा नहीं है
मगर दिल तो मेरा तुम्हे जानता है
मेरी आँख ने तुमको देखा नहीं है
मगर दिल तो मेरा तुम्हे जानता है तुम्हे जानता है
जो गम के सफर में मेरा हमसफ़र है
मै क्यों साथ उस का ना दूँगा ख़ुशी में
यह मेरे अँधेरे उजाले ना होते
अगर तुम ना आते मेरी ज़िन्दगी में

तुम्हारी मुहब्बत पे मुझको यकीं है
मगर अपनी किस्मत पे हरगिज नहीं है
तुम्हारी मुहब्बत पे मुझको यकीं है
मगर अपनी किस्मत पे हरगिज नहीं है हरगिज नहीं है
मुहब्बत के कुछ खेल आँखों ने मेरी
बिगड़ते भी देखे हँसी ही हँसी में
ना जाने मेरा दिल यह क्यों कह रहा है
तुम्हे खो ना बैठु कही रोशनी में

अभी तो उम्मीदो की दुनिया जवान है
ना छेड़ो यह मायूसियों के तराने

तुम्हे भी कसम है की दिल में ना रखना
खता हो गयी हो अगर बेखुदी में अगर बेखुदी में

यह मेरे अँधेरे उजाले ना होते
अगर तुम ना आते मेरी ज़िन्दगी में

ना जाने मेरा दिल यह क्यों कह रहा है
तुम्हे खो ना बैठु कही रोशनी में

यह मेरे अँधेरे उजाले ना होते
अगर तुम ना आते मेरी ज़िन्दगी में

Curiosità sulla canzone Yeh Mere Andhere Ujale Na Hote di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Yeh Mere Andhere Ujale Na Hote” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Yeh Mere Andhere Ujale Na Hote” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Rajinder Krishnan, Salil Chowdhury.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score