Yeh Dil Tum Bin Kahin Lagta Nahin

Sahir Ludhianvi

ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करें
ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करें

तसव्वुर मे कोइ बसता नही हम क्या करें
तुम्हीं कह दो अब ऐ जान ए वफ़ा हम क्या करें

लुटे दिल मे दिया जलता नही हम क्या करें
तुम्हीं कह दो अब ऐ जान ए अदा हम क्या करें

ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करें

किसी के दिल मे बस के दिल को तड़पाना नहीं अच्छा
किसी के दिल मे बस के दिल को तड़पाना नहीं अच्छा
निगाहो को झलक दे दे के छुप जाना नहीं अच्छा
उम्मीदो के खिले गुलशन को झुलसाना नहीं अच्छा

हमे तुम बिन कोइ जँचता नही हम क्या करें
तुम्हीं कह दो अब ऐ जान ए वफ़ा हम क्या करें

लुटे दिल मे दिया जलता नही हम क्या करें

मोहब्बत कर तो लें लेकिन मोहब्बत रास आये भी
मोहब्बत कर तो लें लेकिन मोहब्बत रास आये भी
दिलो को बोझ लगते है कभी जुल्फों के साए भी
हज़ारों गम है इस दुनिया मे अपने भी पराये भी
मोहब्बत ही का गम तन्हा नहीं हम क्या करें
तुम्हीं कह दो अब ऐ जान ए अदा हम क्या करें

ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करें

बुझा दो आग दिल की या इसे खुलकर हवा दे दो
बुझा दो आग दिल की या इसे खुलकर हवा दे दो

जो इस का मोल दे पाए उसे अपनी वफ़ा दे दो

तुम्हारे दिल मे क्या है बस हमें इतना पता दे दो
कि अब तन्हा सफ़र कटता नही हम क्या करें

लुटे दिल मे दिया जलता नही हम क्या करें

ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करें

Curiosità sulla canzone Yeh Dil Tum Bin Kahin Lagta Nahin di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Yeh Dil Tum Bin Kahin Lagta Nahin” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Yeh Dil Tum Bin Kahin Lagta Nahin” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Sahir Ludhianvi.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score