Veriya Ve Kiya Kya Qasoor Maine
जीनिया तन देर लगिया तैनु
एक लगे तो तू जाने
गुलाम फरीबा दिल ओथे दयिए
जीथे अगला कदर भी जाने
वेरिया वे हो किया क्या कसूर
मैंने तेरा वे वेरिया वे
चाहे जो सलूक कर मुझे मंजूर
पर जुर्म जरूर दस मेरा वे
वैरिया वे हो किया क्या कसूर
मैंने तेरा वे वैरिया वे..
अँखियो में बस के अँखियो से
डस के लेता नहीं हंस के सलाम तू
इतना तो काम कर मुझे बदनाम कर
कोई भी लगाके इलजाम तू
कर कुछ बहाना कौन सा ना माना
हुकम हुजूर दस तेरा वे
वैरिया वे हो किया क्या कसूर
मैंने तेरा वे वैरिया वे..
अच्छा किया तूने तोड़ दिया तूने
दिल मेरा बड़ा मगरूर था
अपनी वफा पे शर्म हया पे
कभी मुझे इतना गुरुर था
कदमों में तेरे रख दिया सर ले
टुटा गुरूर बस मेरा वे
वैरिया वे हो किया क्या कसूर
मैंने तेरा वे वैरिया वे..
यहाँ नहीं चलता जोर दिलो का
यहाँ दस्तूर चलते है
गल सुन सजणा चल मेरे बलमा
दुनिया से दूर चलते है
यहाँ नहीं रहना इतना तू कहना
कर मंजूर बस मेरा वे
वैरिया वे हो किया क्या
कसूर मैंने तेरा वे
वैरिया वे वैरिया वे