Unake Bulaave Pe Dole Meraa Dil

Shailendra

उन के बुलावे पे डोले मेरा दिल
जाऊं तो मुश्किल,न जाउं तो मुशकिल
जाऊं तो मुश्किल,न जाउं तो मुशकिल
मन में है मेरे ? की बतियां ? (क्या है, उसकी आवाज)
यहां से सीधे किसी पागालखाने चलेतो कैसा है (मन में है मेरे ? की बतियां ?)
ये जरूर उसीकी आवाज है (छोड़ूं तो मुशकिल)
एक एक करके मेरे सारे के सारे दांत निकाल्वाओगे क्या (चुड़ाऊं तो मुशकिल)
मै देखता हू (जाऊं तो मुश्किल)
आ तुम टेहरो बाबा फिर कही उलझ पडोगे मै देखता हू (न जाउं तो मुशकिल)
उन के बुलावे पे डोले मेरा दिल

बच्पन जवानी जो मिलने लगे हैं
बच्पन जवानी जो मिलने लगे हैं
मौसम बिना फूल खिलने लगे,फूल खिलने लगे हैं
छेड़ी किसी ने मेरे मन की बीना
छेड़ी किसी ने मेरे मन की बीना
गाऊं तो मुशकिल,न गाऊं तो मुशकिल
जाऊं तो मुश्किल,न जाउं तो मुशकिल
उन के बुलावे पे डोले मेरा दिल

जब से वो नैनों में आये (रजनी)
मेरे सपने नये रंग लाये,नये रंग लाये
जब से वो नैनों में आये (रजनी)
मेरे सपने नये रंग लाये,नये रंग लाये
नाज़ों के पाले है मेरे सपने
नाज़ों के पाले है मेरे सपने
देखूं तो मुशकिल,दिखाऊं तो मुशकिल
जाऊं तो मुश्किल,न जाउं तो मुशकिल
उन के बुलावे पे डोले मेरा दिल

गाना सिखा सिखा के कोयाल बना दी चुदैल
वह रजनी रजनी पुकार रही है वह ये कुहू कुहू पुकार रही है
दिले घर में ऐसी गाने वाली ऐसी बिटीया है क्या कोई किसीकी तुम ही बाताओ
तभी तोह कोई हाथ पकडने वाला भी नही मिलता
जरा खबर करो
कोई अच्छा मिल गया तोह हाथ नही पाओ पाकड लेगा
अगर अब कि बार भी लाडका ढूँढे तो मै उसे जहर पिला दुंगी अपने हाथ से हम्म
उलझी है कांटो में हाये चुनरिया
उलझी है हाय राम मेरी चुनरिया
छोड़ूं तो मुशकिल,चुड़ाऊं तो मुशकिल
जाऊं तो मुश्किल,न जाउं तो मुशकिल
उन के बुलावे पे डोले मेरा दिल
जाऊं तो मुश्किल,न जाउं तो मुशकिल
जाऊं तो मुश्किल

Curiosità sulla canzone Unake Bulaave Pe Dole Meraa Dil di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Unake Bulaave Pe Dole Meraa Dil” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Unake Bulaave Pe Dole Meraa Dil” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Shailendra.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score