Un Aankhon Men Nind Kahaan
उन आँखों में नींद कहाँ
जिन आँखों से प्रितम दूर बसे
उन आँखों में नींद कहाँ
जिन आँखों से प्रितम दूर बसे
चैन कहाँ से पाए वो दिल
जिसका बसिया पास न हो
चैन कहाँ से पाए वो दिल
जिसका बसिया पास न हो
हार सिंगार भी ज़हर लगे उसे
जिसका रसिया पास न हो
बहते आंसू उनकी जुबां जिन
आँखों से प्रितम दूर बसे
उन आँखों में नींद कहाँ
जिन आँखों से प्रितम दूर बसे
लाख बहारे झूम के अएँ
डाली डाली फूल खिले
लाख बहारे झूम के अएँ
डाली डाली फूल खिले
मेरे मानन की कली खिले जब
मुझसे प्रीतम आन मिले
वो क्या देखे मस्त सामान
जिन आँखों से प्रितम दूर बसे
उन आँखों में नींद कहाँ
जिन आँखों से प्रितम दूर बसे
चैन कहाँ से पाए वो दिल
जिसका बसिया पास न हो
चैन कहाँ से पाए वो दिल
जिसका बसिया पास न हो
हार सिंगार भी ज़हर लगे उसे
जिसका रसिया पास न हो
बहते आंसू उनकी जुबां जिन
आँखों से प्रितम दूर बसे
उन आँखों में नींद कहाँ
जिन आँखों से प्रितम दूर बसे