Umr Huyi Tumse Mile

C Ramchandra, Sahir Ludhianvi

उम्र हुई तुमसे मिले फिर भी जाने क्यों
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं
उम्र हुई बाग सजे फिर भी जाने क्यों
ऐसे लगे फोओल पहली बार खिले हैं

रूप जगा यूँ बिन सँवारे साजना मैं सँवर गैइ
रूप जगा यूँ बिन सँवारे साजना मैं सँवर गैइ
आज लगा यूँ आज लगा यूँ
मोतियों से मेरी माँग भर गैइ
कजरा छलके अचरा ढलके
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं
उम्र हुई बाग सजे फिर भी जाने क्यों
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं

संग तुम्हारा मेरी ज़िन्दगी को रास आ गया
संग तुम्हारा मेरी ज़िन्दगी को रास आ गया
पा के सहारा पा के सहारा
दूर था मैं अपने पास आ गया
दुनिया सारी लागे न्यारी
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं
उम्र हुई बाग सजे फिर भी जाने क्यों
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं

झूम उठा तन मन में एक ऐसी बात आ गैइ
झूम उठा तन मन में एक ऐसी बात आ गैइ
जिसकी थी लगन जिसकी थी लगन
आज वो मिलन की रात आ गैइ
अलके लहके अखियाँ बकहे
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं
उम्र हुई तुमसे मिले फिर भी जाने क्यों
ऐसे लगे जैसे पहली बार मिले हैं

Curiosità sulla canzone Umr Huyi Tumse Mile di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Umr Huyi Tumse Mile” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Umr Huyi Tumse Mile” di di Lata Mangeshkar è stata composta da C Ramchandra, Sahir Ludhianvi.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score