Tune Mujhe Bulya

Hari Om Sharan

साची जोतावालिए माता (माता)
तेरी जय जय कार

जय जय कार जय जय कार जय जय कार

तूने मुझे बुलाया शेरावालिए
में आया में आया शेरावालिए

तूने मुझे बुलाया शेरावालिए
में आया में आया शेरावालिए (आ आ)

ओह जोतावालिए, पहाड़ावालिए, ओह मेहरवालिए

तूने मुझे बुलाया शेरावालिए
में आया में आया शेरावालिए (आ आ)

ओ तूने मुझे बुलाया शेरावालिए
में आया में आया शेरावालिए

सारा जाग है इक बंजारा
सारा जाग है इक बंजारा
सब की मंज़िल तेरे द्वारा
ऊंचे परबत लंबा रास्ता
ऊंचे परबत लंबा रास्ता
पर में रहना पाया शेरावालिए

में आया में आया शेरावालिए (आ आ)
तूने मुझे बुलाया शेरावालिए
में आया में आया शेरावालिए (आ आ)

सुने मन में जल गयी बाती
तेरे पथ में मिल गये साथी
सुने मन में जल गयी बाती
तेरे पथ में मिल गये साथी
मूह खोलूं क्या तुझ से मांगु
मूह खोलूं क्या तुझ से मांगु
बिन माँगे सब पाया शेरावालिए
में आया में आया शेरावालिए (आ आ)

ओ में आया में आया शेरावालिए (आ आ)
तूने मुझे बुलाया शेरावालिए

कौन है राजा कौन भिखारी
कौन है राजा कौन भिखारी
एक बरबर तेरे सारे पुजारी
तूने सब को दर्शन देके
तूने सब को दर्शन देके
अपने गले लगाया शेरावालिए

में आया में आया शेरावालिए (आ आ)

ओ तूने मुझे बुलाया शेरावालिए
में आया में आया शेरावालिए
ओ जोतावालिए, पहाड़ावालिए, ओह मेहरवालिए
तूने मुझे बुलाया शेरावालिए
में आया में आया शेरावालिए

ओह प्रेम से बोलो जाई माता दी
ओ सारे बोलो जय माता दी
ओ आते बोलो जय माता दी
ओ जाते बोलो जय माता दी
ओ कष्ट निवारे जय माता दी
ओ पार उतारे जय माता दी
मेरी मा भोली जय माता दी
भरदे झोली जय माता दी
ओ जोड़े दर्पण जय माता दी
मा दे दे दर्शन जय माता दी
ओ जय माता दी जय माता दी
जय माता दी (जय माता दी जय माता दी जय माता दी )
शेरावालिए की जय (जय माता दी)
महरवाली की जाई (जय माता दी)
शेरावालिए की जय (जय माता दी)
अंबे रानी जय (जय माता दी)

Curiosità sulla canzone Tune Mujhe Bulya di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Tune Mujhe Bulya” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Tune Mujhe Bulya” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Hari Om Sharan.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score