Tum Ho Saath Raat Bhi Haseen

Madan Mohan, Rajinder Krishnan

तुम हो साथ रात भी हसी है
अब तो मौत का भी गम नही है
तुम हो साथ रात भी हसी है
अब तो मौत का भी गम नही है

चाँद जनता नही ये दस्ता
किस तरफ चला है मेरा करवा
चाँद जनता नही ये दस्ता
किस तरफ चला है मेरा करवा
फिर कभी ना साथ होंगे हम यहा
चाँद को ये खबर नही है
तुम हो साथ रात भी हसी है
अब तो मौत का भी गम नही है

कितना ख़ुसनसीब मेरा प्यार है
मेरे सामने मेरी बहार है
कितना ख़ुसनसीब मेरा प्यार है
मेरे सामने मेरी बहार है
तेरी अड्डा से मुझको प्यार है
आज मुझको कोई गम नही है
तुम हो साथ रात भी हसी है
अब तो मौत का भी गम नही है

आज फूल मेरे प्यार के खिले
अब लहर हाए मिले
आज फूल मेरे प्यार के खिले
अब लहर हाए मिले
जो मौत मुझको तेरे हाथ से मिले
वो मौत जिंदगी से कम नही है
तुम हो साथ रात भी हसी है
अब तो मौत का भी गम नही है

Curiosità sulla canzone Tum Ho Saath Raat Bhi Haseen di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Tum Ho Saath Raat Bhi Haseen” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Tum Ho Saath Raat Bhi Haseen” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Madan Mohan, Rajinder Krishnan.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score